काछीपुरा में BKC की तर्ज़ पर बनेगा भव्य व्यावसायिक केंद्र, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 20 अंतर्राष्ट्रीय मार्केट और 4 स्पोर्ट्स सेंटर बनाने का भी किया ऐलान
नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने नागपुर (Nagpur City) के काछीपुरा इलाके में एक बड़ी व्यावसायिक परियोजना की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ (Punjabrao Deshmukh Agriculture University) की जिस अतिक्रमित ज़मीन को 'काछी' समुदाय ने खाली किया है, उस पर मुंबई (Mumbai) के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra-Kurla Complex) की तर्ज़ पर एक नया कमर्शियल सेंटर (New Commercial Complex) विकसित किया जाएगा। गडकरी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस परियोजना के तहत अतिक्रमित 800 परिवारों को नए भवनों में वैकल्पिक आवास दिया जाएगा।
शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दीपावली के मौके पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत की। इस दौरान उन्होंने नागपुर शहर में आने वाले प्रोजेक्ट सहित विकास के कामों पर विस्तार से बातचीत की। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि, "नागपुर को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स यानी बीकेसी की तर्ज़ पर एक नया व्यावसायिक केंद्र मिलने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कचिपूरा इलाके में इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की घोषणा की है। यह ज़मीन PDKV की है, जिसे अतिक्रमण से मुक्त किया गया है।
गडकरी ने बताया कि इस पुनर्वि विकास परियोजना के तहत, अतिक्रमण करने वाले लगभग 800 परिवारों को नए बनने वाले भवनों में वैकल्पिक आवास प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा, "जो लोग किराए पर खाने-पीने की दुकानें या अन्य दुकानें चला रहे थे, उन्हें भी उचित दरों पर जगह दी जाएगी।"
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा कॉम्प्लेक्स
प्रस्तावित कॉम्प्लेक्स में आधुनिक और उच्च-तकनीकी सुविधाएँ होंगी, जिनमें छह स्विमिंग पूल और आधुनिक खेल के मैदान (स्पोर्टिंग एरेना) शामिल हैं। यह कॉम्प्लेक्स नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा नियोजित 'न्यू नागपुर' परियोजना के बाद दूसरा प्रमुख व्यावसायिक केंद्र होगा। इस परियोजना को नागपुर के शहरी विकास और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
20 अंतर्राष्ट्रीय मार्केट और 4 स्पोर्ट्स सेंटर
शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर और युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए, केंद्रीय मंत्री ने एक और बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नागपुर में 20 से ज़्यादा इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के मार्केट और चार स्पोर्ट्स सेंटर बनाए जाएंगे। इनमें कॉटन और गोकुलपेठ मार्केट सहित नौ मार्केट का पुनर्विकास पहले से ही जारी है। गडकरी ने ज़ोर देकर कहा कि ये प्रोजेक्ट्स एक लाख से ज़्यादा युवाओं को ट्रेनिंग और सुविधाएँ देंगे, जिससे नागपुर में वर्ल्ड-क्लास सिविक और रिक्रिएशनल सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
admin
News Admin