Broadcasting Award 2025: यूसीएन केबल नेटवर्क को मिला ‘वेस्ट रीजन का बेस्ट परफॉर्मिंग एमएसओ’ अवॉर्ड

नई दिल्ली/नागपुर: दिल्ली में आयोजित 11वें बीसीएस रत्ना अवार्ड समारोह में ब्रॉडकास्टिंग और न्यूज़ इंडस्ट्री के दिग्गजों की मौजूदगी रही। इसी दौरान यूसीएन केबल नेटवर्क को वेस्ट रीजन का बेस्ट परफॉर्मिंग एमएसओ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जिसे यूसीएन के निदेशक अजय खामणकर और आशुतोष काणे ने मंच पर स्वीकार किया।
अविष्कार ग्रुप द्वारा बीते 11 वर्षो से ब्रॉडकास्टिंग इंड्रस्टी के लिए अवार्ड शो का आयोजन किया जाता है. देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले इस समारोह में टेलीविजन और न्यूज़ इंड्रस्टी से जुड़े दिग्गजों की उपस्थिति रहती है. 11 वे बीसीएस रत्ना अवार्ड में यूसीएस केबल नेटवर्क को बेस्ट परफोर्मिंग एमएसओ वेस्ट रीजन का अवार्ड दिया गया. जिसे यूसीएन के निदेशक अजय खामणकर और आशुतोष काणे ने स्वीकार किया।

admin
News Admin