चांदी के भाव में उछाल का दौर जारी; नागपुर सराफा बाजार में 2,53,500 प्रति किलो पर पहुंची चांदी
नागपुर: बीते कुछ समय से चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। देशभर में चांदी के दाम लगातार नई ऊंचाई छू रहे हैं। शनिवार सुबह नागपुर सराफा बाजार में चांदी का भाव 2,53,500 प्रति किलो पर पहुंच गया। खास बात यह है कि भाव खुलने के कुछ ही देर बाद दाम में 15 हजार रुपए से अधिक का उछाल आया।
देशभर में चांदी के दामों में तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सराफा बाजारों में लगातार चांदी के भाव बढ़ते जा रहे हैं। नागपुर सराफा बाजार में शनिवार को चांदी का भाव 2 लाख 53 हजार 500 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।
महज 24 घंटों के अंदर ही चांदी के दामों में करीब 15 हजार रुपये की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लगातार बढ़ती कीमतों ने निवेशकों और ग्राहकों को चौंका दिया है, वहीं आगे भी चांदी के दामों में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
admin
News Admin