logo_banner
Breaking
  • ⁕ हाईकोर्ट ने माणिकराव कोकाटे को मिली जमानत, एक लाख के मुचलके पर अदालत ने कोकाटे को दिया जमानत, सजा रखी बरकरार ⁕
  • ⁕ डॉक्टर को Sextortion में फांसकर मांगी 2.60 करोड़ की फिरौती, पत्रकार सहित सात लोग गिरफ्तार; तीन महिला भी शामिल; 13 नामजद ⁕
  • ⁕ नगर पालिका चुनाव से पहले ठाकरे गुट को बड़ा झटका, अमरावती नगर सेवक रहे प्रशांत वानखड़े युवा स्वाभिमान संगठन में शामिल ⁕
  • ⁕ विदर्भ में पढ़ रही कड़ाके की ठंड; 8 डिग्री के साथ गोंदिया सबसे ठंडा, नागपुर में भी पारा लुढ़कर 8.5 डिग्री हुआ दर्ज ⁕
  • ⁕ बुटीबोरी में हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत, 11 मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज ⁕
  • ⁕ विदर्भ में मनसे के लिए अच्छा माहौल, उबाठा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के संकेत ⁕
  • ⁕ Bhandara: ट्रक रोककर चालक को बेरहमी से पीटा, नकदी लूटकर हुए फरार, पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार ⁕
  • ⁕ Chandrapur: चंद्रपूर मनपा में नया विवाद; आयुक्त के ‘अलिखित फरमान’ से अधिकारी-कर्मचारी परेशान ⁕
  • ⁕ सूदखोरी का कहर! चंद्रपुर में साहूकारों की दरिंदगी, एक लाख का कर्ज़ 47 लाख बना; कर्ज चुकाने किसान ने बेच दी किडनी ⁕
  • ⁕ Nagpur: चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन चोरी की वारदातों का खुलासा, क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की कार्रवाई ⁕
Amravati

West Vidarbha: भारी बारिश से एक सप्ताह में 31 की मौत, 552 का रेस्क्यू और 9486 विस्थापित


अमरावती: जुलाई माह में अमरावती संभाग में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया। पिछले एक सप्ताह के दौरान, 37 तहसीलों के 190 मंडलों में भारी वर्षा दर्ज की गई। इस मानसून के दौरान अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 9,486 लोगों को विस्थापित होकर अस्थायी आश्रय स्थलों में शरण लेनी पड़ी है।

जून में केवल 48।6 मिमी यानी औसत की 33 फीसदी बारिश हुई थी। जुलाई की बारिश ने इस कमी को पूरा कर दिया, लेकिन कई इलाके भारी बारिश से भी प्रभावित हुए। संभाग में अब तक 394 मिमी यानि औसत की 111 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। गुरुवार सुबह 8 बजे समाप्त हुए चौबीस घंटों में यवतमाल जिले में सबसे अधिक 39।4 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद अमरावती में 3.8, वाशिम में 3.5, अकोला में 1.5 और बुलढाणा जिले में 0.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

संभागीय आयुक्त कार्यालय की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, 21 और 22 जुलाई को यवतमाल, बुलढाणा और वाशिम जिलों में भारी बारिश हुई। नदी-नालों में बाढ़ आने से बाढ़ का पानी गांवों और खेतों में घुस गया है। इससे यवतमाल जिले के 10 तालुका, अकोला जिले के 5 तालुका और बुलदाना जिले के 4 तालुका सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की बचाव टीमों द्वारा इन गांवों के 552 नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसमें यवतमाल जिले के 290, बुलडाणा जिले के 232 और अकोला जिले के 32 शामिल हैं।

6 लाख 17 हजार 947 हेक्टेयर खेती प्रभावित

अमरावती जिले में 44 हजार 874 हेक्टेयर, अकोला में 1 लाख 42 हजार 782 हेक्टेयर, यवतमाल में 2 लाख 18 हजार हेक्टेयर, वाशिम में 47 हजार 643 हेक्टेयर और बुलढाणा जिले में 1 लाख 64 हजार 677 हेक्टेयर जमीन प्रभावित हुई है। इसमें 22 हजार 403 हेक्टेयर खेती बाढ़ के कारण बर्बाद हो गयी है। इसके अलावा, पांच जिलों में 72 सड़कें और नदियों और नहरों पर बने 118 पुल गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।