Chandrapur: साप के काटने से महीला की मौत

चिमूर: नेरी के पास मोखला की एक महिला को जहरीले सांप के काटने के बाद उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर उसे नागपुर रेफर कर दिया गया, परंतु नागपुर के पास रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
विस्तृत जानकारी यह है कि मोखाला निवासी जया चिंतामन तामगाडगे 10 अक्टूबर की रात परिवार के साथ खाना खाकर सो गयी. आधी रात को एक जहरीला सांप उनके घर में घुस गया और जया तामगाडगे को काट लिया. साप के काटने से जया जाग गयी उसे साप के काटने के निशान दिखाई देने पर उसे तत्काल इलाज के लिए उपजिला अस्पताल चिमूर में स्थानांतरित कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार 11 अक्टूबर की सुबह नागपुर अस्पताल में रेफर किया परंतु बीच रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई.

admin
News Admin