logo_banner
Breaking
  • ⁕ आने वाले दिनों में विदर्भ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, भंडारा 10 तो गोंदिया 10.2 डिग्री के साथ रहे सबसे ठंडे जिले ⁕
  • ⁕ राजुरा में भाजपा उम्मीदवार के पिता पर मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप; वीडियो हुआ वायरल ⁕
  • ⁕ कांद्री नगर पंचायत में 27.33 और कन्हान नगर परिषद में सबसे कम 17.33 प्रतिशत मतदान ⁕
  • ⁕ नवनीत राणा का जोरदार पलटवार; बिना नाम लिए अजित पवार पर साधा निशाना ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती जिले में रबी सीजन में चने की बुवाई सबसे ज्यादा 56 हजार हेक्टेयर में हुई पूरी ⁕
  • ⁕ Yavatmal: एसटी बस की चपेट में आने से दोपहिया सवार की मौत, बोरी इचोड में हुई घटना ⁕
  • ⁕ भाजपा नेता नवनीत राणा का पुरुषों को लेकर विवादित बयान! अकोट में सभा के दौरान कही बात, बना चर्चा का विषय ⁕
  • ⁕ Akola: अकोट में एआईएमआईएम उम्मीदवार के पति पर हमला, अस्पताल में भर्ती ⁕
  • ⁕ अमरावती जिले में स्क्रब टायफस का खतरा बढ़ा, मिले 19 मरीज, आरोग्य विभाग ने जारी की चेतावनी ⁕
  • ⁕ Wardha: नगर परिषद चुनाव से पहले अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 250 पेटी शराब जब्त, मुख्य आरोपी मौके से फरार ⁕
Chandrapur

Chandrapur: विधायक सुधीर मुनगंटीवार के प्रयासों से मोरवा एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण हेतु 17 करोड़ रुपये की मंजूरी


- पवन झबाडे

चंद्रपुर: राज्य के पूर्व वन, सांस्कृतिक कार्य एवं मत्स्यव्यवसाय मंत्री तथा विधायक सुधीर मुनगंटीवार के सक्रिय प्रयासों से चंद्रपुर जिले स्थित मोरवा एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण, सुरक्षा सुविधा निर्माण तथा नवीनीकरण के लिए आवश्यक 17 करोड़ रुपये की निधि को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तत्काल मंजूरी प्रदान की है। विधान भवन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई बैठक में विधायक मुनगंटीवार ने एयरपोर्ट की सुरक्षा-संबंधी समस्याएँ और उडान क्लब के प्रशिक्षण के लिए जरूरी सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए निधि की मांग रखी थी। विधायक की इस आग्रहपूर्ण मांग पर मुख्यमंत्री ने तुरंत सकारात्मक निर्णय लिया।

DGCA मानकों के अनुरूप सुविधाओं का विकास अनिवार्य

मोरवा एयरपोर्ट परिसर में केंद्र सरकार के नागरी विमानन महानिदेशालय (DGCA) से मान्यता प्राप्त नागपुर उडान क्लब द्वारा वैमानिक प्रशिक्षण दिया जाता है। सुरक्षित, आधुनिक और नियमानुसार विमान संचालन के लिए कई सुरक्षा एवं आधारभूत सुविधाओं का निर्माण आवश्यक हो गया था इसी संबंध में आज विधायक मुनगंटीवार द्वारा मुख्यमंत्री फडणवीस को विस्तृत निवेदन प्रस्तुत किया गया।

इन प्रमुख सुविधाओं के लिए मांगे गए थे 17 करोड़ रुपये

DGCA के नियमों के अनुसार, परिमिति सुरक्षा मार्ग का निर्माण, एयरपोर्ट के चारों ओर सुरक्षा दीवार की ऊँचाई में वृद्धि, हेंगर व फ्यूल स्टोरेज तक सुरक्षित संपर्क मार्ग, चारों दिशाओं में सुरक्षा निगरानी टावर, मुख्य भवन क्षेत्र में हाई-मास्ट प्रकाश व्यवस्था, स्वागत द्वार, गार्ड रूम एवं पार्किंग सुविधा, रेस्ट हाउस का निर्माण जैसी आवश्यक सुविधाओं के विकास हेतु निधि की मांग की गई थी। 

विधायक मुनगंटीवार ने स्पष्ट किया कि विमान सुरक्षा तथा उडान क्लब के प्रशिक्षण की दृष्टि से ये कार्य अत्यंत आवश्यक व तात्कालिक हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रस्ताव को पूर्ण सकारात्मकता के साथ स्वीकार करते हुए 17 करोड़ रुपये की निधि को तत्काल मंजूरी प्रदान की।

चंद्रपुर को मिलेगा बड़ा लाभ

इस निर्णय से मोरवा एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण, विस्तारीकरण और सुरक्षा सुदृढ़ीकरण संभव होगा, जिससे चंद्रपुर जिले में विमान प्रशिक्षण और विमानन क्षेत्र को नई गति व मजबूती मिलेगी। विधायक मुनगंटीवार ने इसके लिए मुख्यमंत्री का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया है।