Buldhana: बुलढाणा में पकड़े गए 2 फर्जी वोटर, फर्जी वोटरों से भरी 2 गाड़ियां आने की सूचना
बुलढाणा: बुलढाणा नगर परिषद चुनाव के लिए वोटिंग आज, 2 दिसंबर को सुबह 7 बजे शुरू हो गई है। इस दौरान जिले की मोताला तहसील में बोगस वोटिंग किए जाने का मामला सामने आया है।
वार्ड नंबर 15 का पोलिंग स्टेशन गांधी प्राइमरी स्कूल में है। मोताला तहसील के कोथली से वैभव देशमुख नाम के एक व्यक्ति को वोटिंग के बाद उम्मीदवार ने पकड़ा है। उसके साथ एक और व्यक्ति था। इन दोनों लोगों को बोगस वोटिंग करते हुए पकड़ा गया।
कोथली और इब्राहिमपुर से कुछ और लोगों को बोगस वोटिंग के लिए लाया गया था। चर्चा है कि इस बीच, घाट से करीब दो वाहनों से बुलढाणा बोगस वोटर लाए गए हैं। कांग्रेस पार्टी ने पुलिस प्रशासन से इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेने की मांग की है।
admin
News Admin