पेट्रोलियम मंत्री के दौरे के तहत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

चंद्रपुर- केंद्रीय पेट्रोलियम हरदीप सिंह पूरी चंद्रपुर के दौरे पर है.इस दौरान कांग्रेस ने पेट्रोलियम पदार्थों के दाम के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेस के कार्यकर्त्ता पेट्रोलियम मंत्री के समक्ष प्रदर्शन करने के लिए तैयार ही थे और नारेबाजी कर ही रहे थे की पुलिस ने उन्होंने गिरफ़्तार कर लिया। यह प्रदर्शन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामू तिवारी के नेतृत्व में किया गया.कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया की जब से देश में मोदी सरकार आयी है नागरिकों का जीना मुश्किल हो गया है.सरकार का ध्यान पूरी तरह से चुनाव पर लगा है जबकि आम लोग परेशान है.

admin
News Admin