logo_banner
Breaking
  • ⁕ रामझुला ओवरब्रिज से 19 लाख के प्रोजेक्टर लाइट हुए चोरी, मनपा अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला किया दर्ज ⁕
  • ⁕ राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का सुलेखा कुंभारे को नोटिस, कहा - मानहानि के लिए बिना शर्त मांगें माफी, वरना होगी कानूनी कार्रवाई ⁕
  • ⁕ मौसम विभाग ने विदर्भ के कुछ इलाकों में 7 और 8 दिसंबर को शीतलहर की जारी की चेतावनी ⁕
  • ⁕ अधिवेशन में पांच दिन काम होने की उम्मीद, अब बची नहीं जवाब देने वाली सरकार: विजय वडेट्टीवार ⁕
  • ⁕ Akola: शिंदे सेना की समीक्षा बैठक; 'महानगर पालिका पर लहराएगा भगवा' ⁕
  • ⁕ इंडिगो की फ्लाइट सर्विस में रुकावट की वजह से बनी स्थिति जल्द ही कंट्रोल में आएगी: राम नायडू ⁕
  • ⁕ Chandrapur: एमडी पाउडर के साथ दो युवक गिरफ्तार, स्थानीय क्राइम ब्रांच की कार्रवाई ⁕
  • ⁕ Parshivni: पुलिस पाटिल ने भागीमाहरी-पेढ़री ग्राम पंचायत क्षेत्र में हड़पी जल सिंचन विभाग की 5 एकड़ जमीन ⁕
  • ⁕ Buldhana: जलगांव जामोद से तीन नाबालिग लड़कियां लापता! माता-पिता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज ⁕
  • ⁕ Wardha: नगर परिषद चुनाव से पहले अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 250 पेटी शराब जब्त, मुख्य आरोपी मौके से फरार ⁕
Chandrapur

Balharshah Railway Bridge Accident: एक हफ्ते से ज्यादा का खर्च नहीं उठाएगा रेलवे, अस्पताल से कई मरीजों को छुट्टी


चंद्रपुर: एक हफ्ते पहले बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना में 14 लोग घायल  हुए थे, वहीं एक की मौत हो गई थी। घायलों में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनका इलाज डॉ मानवटकर मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में जारी है। इसी बीच अस्पताल प्रशासन ने सभी पांचो मरीजों को छुट्टी दे दी है। अचानक लिए इस निर्णय से घायलों के परिजन रेलवे पर भड़क गए हैं।

रेलवे फुट ओवर ब्रिज हादसे में मनोज भगत के परिवार के 3 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.उनकी पत्नी छाया की कमर में गंभीर चोट आई और उनकी रीढ़ की हड्डी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया. बेटी निधि का बायां हाथ टूट गया, उसकी पीठ और जांघ पर चोट लगी और उसकी पसली में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया, जबकि बेटे चैतन्य को 01 दिसंबर को छुट्टी दे दी गई। चैतन्य को 2 दिन आईसीयू में रखा गया।इस हादसे में बिंदु मनोज रायदास का दाहिना पैर और हाथ टूट गया।अब पैर और बांह में रॉड लगाई गई है। हालांकि इन सभी की जरूरी सर्जरी हुई, लेकिन ये मरीज फिलहाल एक जगह से दूसरी जगह जाने में असमर्थ हैं। डिस्चार्ज की भाषा इस तरह बोली जाने से हादसे के शिकार और उनके परिजन काफी आक्रोशित हैं।

मरीजों को अब केवल आराम की जरुरत

वहीं इस मामले पर मानवटकर अस्पताल की प्रमुख डॉ. माधुरी मानवटकर ने बताया कि, हादसे के बाद हमारे पास नौ मरीज एडमिट हुए थे, जिनमे से चार को छुट्टी दे दी गई है। वहीं पांच मरीज जो गंभीर रूप से घायल हुए थे, उनका ऑपरेशन किया गया है। जिसका खर्चा रेलवे मंत्रालय वहन करेगा। रेलवे योजना में जनरल वार्ड खर्च प्रदान किया जाता है। निजी कमरे मरीजों के परिजनों को खर्चा वहन करना पड़ेगा। दोनों में समान सेवा दी जाती है।"

उन्होंने आगे कहा, "अब इन मरीजों पर करने के लिए कुछ भी नया नहीं है। बस आराम करना चाहता हूं पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा। रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि अगर वे अस्पताल में रहना चाहते हैं तो रेलवे अस्पताल में रह सकते हैं।"

रेलवे अस्पताल में रह सकते हैं मरीज

सेंट्रल रेलवे नागपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुषमा मेट ने इसपर कहा कि, "केंद्र सरकार की सीजीएचएस योजना के तहत दुर्घटना पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है। निजी क्लिनिक में 7 से 8 दिनों तक इसका इलाज किया जा सकता है। यह नियम है। इससे ज्यादा की मंजूरी देने के लिए मैं अधिकृत नहीं हूं। खास बात यह है कि इन सभी का पिछले 7 दिनों में उचित इलाज और सर्जरी हुई है। अब उन्हें आराम की जरूरत है।" उन्होंने आगे कहा कि, "नागपुर में 185 बेड का रेलवे अस्पताल है। यहां वे मरीज जब तक चाहें, रह सकते हैं। वहां का खर्च रेल प्रशासन वहन करेगा।"