logo_banner
Breaking
  • ⁕ नक्सल आंदोलन को सबसे बड़ा झटका, पोलित ब्यूरो सदस्य भूपति ने 60 साथियों के साथ किया सरेंडर; 10 करोड़ से ज़्यादा का था इनाम, 16 को CM के सामने डालेंगे हथियार ⁕
  • ⁕ नागपुर पुलिस का 'मिशन नाइट वॉच' कामयाब, कम होने लगी घरफोडी की घटनाएं ⁕
  • ⁕ Bhandara: नागजीरा-नवेगांव टाइगर रिजर्व कार्यालय के बाहर वन मजदूरों का विरोध प्रदर्शन, विभिन्न लंबित मांगों की ओर ध्यान आकर्षित ⁕
  • ⁕ मनपा की तर्ज पर जिला परिषद् और पंचायत में हो स्वीकृत सदस्य, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मुख्यमंत्री से अधिनियम में बदलाव की मांग ⁕
  • ⁕ Amravati: बडनेरा रेलवे स्टेशन पर 2.11 करोड़ रूपये के आभूषण चोरी से सनसनी ⁕
  • ⁕ नागपुर में भाजपा नेताओं ने 'एकला चलो रे' की मांग, मुख्यमंत्री ने कहा- मनमुटाव भूलो और एकजुट होकर लड़ो चुनाव ⁕
  • ⁕ एसटी कर्मियों को दिवाली भेंट: 6,000 बोनस और 12,500 अग्रिम, वेतन बकाया हेतु सरकार 65 करोड़ मासिक फंड देगी ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Chandrapur

Balharshah Railway Bridge Accident: एक हफ्ते से ज्यादा का खर्च नहीं उठाएगा रेलवे, अस्पताल से कई मरीजों को छुट्टी


चंद्रपुर: एक हफ्ते पहले बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना में 14 लोग घायल  हुए थे, वहीं एक की मौत हो गई थी। घायलों में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनका इलाज डॉ मानवटकर मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में जारी है। इसी बीच अस्पताल प्रशासन ने सभी पांचो मरीजों को छुट्टी दे दी है। अचानक लिए इस निर्णय से घायलों के परिजन रेलवे पर भड़क गए हैं।

रेलवे फुट ओवर ब्रिज हादसे में मनोज भगत के परिवार के 3 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.उनकी पत्नी छाया की कमर में गंभीर चोट आई और उनकी रीढ़ की हड्डी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया. बेटी निधि का बायां हाथ टूट गया, उसकी पीठ और जांघ पर चोट लगी और उसकी पसली में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया, जबकि बेटे चैतन्य को 01 दिसंबर को छुट्टी दे दी गई। चैतन्य को 2 दिन आईसीयू में रखा गया।इस हादसे में बिंदु मनोज रायदास का दाहिना पैर और हाथ टूट गया।अब पैर और बांह में रॉड लगाई गई है। हालांकि इन सभी की जरूरी सर्जरी हुई, लेकिन ये मरीज फिलहाल एक जगह से दूसरी जगह जाने में असमर्थ हैं। डिस्चार्ज की भाषा इस तरह बोली जाने से हादसे के शिकार और उनके परिजन काफी आक्रोशित हैं।

मरीजों को अब केवल आराम की जरुरत

वहीं इस मामले पर मानवटकर अस्पताल की प्रमुख डॉ. माधुरी मानवटकर ने बताया कि, हादसे के बाद हमारे पास नौ मरीज एडमिट हुए थे, जिनमे से चार को छुट्टी दे दी गई है। वहीं पांच मरीज जो गंभीर रूप से घायल हुए थे, उनका ऑपरेशन किया गया है। जिसका खर्चा रेलवे मंत्रालय वहन करेगा। रेलवे योजना में जनरल वार्ड खर्च प्रदान किया जाता है। निजी कमरे मरीजों के परिजनों को खर्चा वहन करना पड़ेगा। दोनों में समान सेवा दी जाती है।"

उन्होंने आगे कहा, "अब इन मरीजों पर करने के लिए कुछ भी नया नहीं है। बस आराम करना चाहता हूं पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा। रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि अगर वे अस्पताल में रहना चाहते हैं तो रेलवे अस्पताल में रह सकते हैं।"

रेलवे अस्पताल में रह सकते हैं मरीज

सेंट्रल रेलवे नागपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुषमा मेट ने इसपर कहा कि, "केंद्र सरकार की सीजीएचएस योजना के तहत दुर्घटना पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है। निजी क्लिनिक में 7 से 8 दिनों तक इसका इलाज किया जा सकता है। यह नियम है। इससे ज्यादा की मंजूरी देने के लिए मैं अधिकृत नहीं हूं। खास बात यह है कि इन सभी का पिछले 7 दिनों में उचित इलाज और सर्जरी हुई है। अब उन्हें आराम की जरूरत है।" उन्होंने आगे कहा कि, "नागपुर में 185 बेड का रेलवे अस्पताल है। यहां वे मरीज जब तक चाहें, रह सकते हैं। वहां का खर्च रेल प्रशासन वहन करेगा।"