फेसबुक पर दोस्ती करना बुजुर्ग महिला को पड़ा भारी, घर से 24 तोला सोना चोरी

चंद्रपुर: चंद्रपुर में एक बुजुर्ग महिला के घर चोरी किये जाने का दिलचप्स मामला सामने आया है। जिले के कोठारी पुलिस थाने के हद में रहने वाली एक 67 वर्षीय महिला के साथ भंडारा में रहने वाले एक शख़्स ने पहले दोस्ती की फिर उसके बाद उसका विश्वास हासिल हो जाने के बाद उसी के घर में हांथ साफ कर दिया। बुजुर्ग महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को भंडारा से गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ़्तार आरोपी प्रोफ़ेसर है। जिसका असल नाम सोहम वासनिक है। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर चोरी के 12 लाख से अधिक का माल भी जप्त कर लिया है।
पीड़ित 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला विधवा है। जिनसे आरोपी ने फेसबुक में जाली आईडी बनाकर पहले दोस्ती की बाद में उनका विश्वास जीतकर उनके घर पहुंचा और सुबह के समय महिला के मॉर्निंग वॉक पर चले जाने के बाद उनके घर में रखे 24 तोले सोने के गहने चुरा कर ले गया. महिला को खुद के साथ धोखा और घर में चोरी होने की बात पता चलने के बाद उन्होंने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तकनीक की मदत लेकर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया।
महिलाओं को विश्वास में लेकर बनाता था शिकार
आरोपी को गिरफ़्तार किये जाने के बाद की गई जाँच में पता चला की उसने सुमित बोरकर के नाम से फेक आईडी बनाई थी. इसी आईडी के सहारे वह महिलाओं को जीवनसाथी और मेट्रोमोनी साईट से संपर्क कर मित्रता करता था. महिलाओं का विश्वास जीतने के बाद वह बताता था कि उसकी पत्नी मर चुकी है और उसके छोटे बच्चे है. सोशल मीडिया साइट्स में उसने एक बच्ची की फ़ोटो भी लगा रही है जिसे वह अपनी बेटी बताता था. आरोपी खुद को एमबीबीएस, एमडी डॉक्टर बताते हुए अकोला के सरकारी अस्पताल में वैद्यकीय अधिकारी के रूप में कार्यरत होने की जानकारी देता। आरोपी ने अपनी डॉक्टर का फेक आयडी कार्ड और पेमेंट स्लिप भी बना रखी थी.वह महिलाओं को अपनी सैलरी स्लिप भेजकर महिलाओं से शादी करने का झांसा देता था.अगर कोई महिला इसके लिए तैयार हो जाती तो वह विश्वास जीतकर उनके घर जाता और महंगे सामान चुरा लेता था.
कई जिलों में ऐसी वारदात को दिया अंजाम
पुलिस ने अपनी जांच में पाया की आरोपी ने कई महिलाओं के साथ कुछ इसी तरह का किया है. जाँच के दौरान उसकी असली पहचान सोहम वासनिक के रूप में हुई है। जो भागड़ी,लाखंदूर तहसील भंडारा निवासी है. और वो एक कॉलेज में प्राध्यापक है। पुलिस ने आरोपी के पास से 290 ग्राम सोने के आभूषण जिसकी क़ीमत 12 लाख से उपर की है जप्त किया है। आरोपी ने पूछताछ में यवतमाल,नागपुर,भंडारा में कई महिलाओं के साथ इसी तरह का धोखा किये जाने की जानकारी दी है। चंद्रपुर पुलिस ने इस तरह की जालसाजी का शिकार हुई महिलाओं से मामला दर्ज कराने की अपील की है।

admin
News Admin