Chandrapur: चंद्रपुर मनपा के पूर्व आयुक्त राजेश मोहिते की बढ़ी मुश्किलें, कोरोना काल में की गई अंनिमिताओं को लेकर जांच का ऐलान

चंद्रपुर: चंद्रपुर महानगर पालिका के पूर्व आयुक्त राजेश मोहिते की मुश्किलें बढ़ गई है। कोरोना काम में मनपा के काम में की गई अन्ननिमितियों के आरोप में जांच करने का ऐलान राज्य सरकार ने किया है. ज्ञात हो कि, पूर्व महापौर चंद्रपुर की पूर्व महापौर राखी कंचर्लावार ने कोरोना काल में तत्कालीन मनपा आयुक्त राजेश मोहिते पर टिफिन ठेका, कचरा संग्रहण ठेका, अमृत योजना के तहत घर-घर मीटर लगाने और निर्माण कार्य के नक्शों की स्वीकृति देने आदि में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार से शिकायत की थी।
विभागीय आयुक्त को पत्र जारी
राज्य सरकार ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विभागीय आयुक्त को पत्र लिखा, जिसके बाद विभागीय आयुक्त ने जिलाधिकारी को जांच पत्र जारी कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी जांच का आदेश चंद्रपुर में आते ही महानगर पालिका में हड़कंप मच गया है।
विवादों से रहा पुराना नाता
तत्कालीन मनपा आयुक्त मोहिते का विवादों से पुराना नाता रहा है। अपने करियर में वह कई मामलों को लेकर चर्चाओं में बने रहे हैं। विवादों की वजह से ही उनका अचानक से तबादला हुआ था , जिसके बाद सेवानिवृत्ति से कुछ महीने पहले वे चंद्रपुर लौटे थे। लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद तुरंत ही उनका तबादला कर दिया गया था। तब उनके सेवानिवृत होने में महज कुछ दिन ही बाकी थे। अब भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे राजेश मोहिते के खिलाफ जांच का आदेश आने से निश्चित ही उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है।

admin
News Admin