Chandrapur: सडक हादसे में जखमी पती की उपचार के दौरान मृत्यु
भद्रावती: भद्रावती शहर के मुख्य मार्ग पर रात के समय स्वयं के दुपहीया से जा रहे पति_पत्नी को दूसरे टू व्हीलर वालें ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी. जिसमें पीछे बैठी पत्नी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. पति को घायल अवस्था में नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दूसरे दिन उसकी मृत्यु हो गई.
कुचना डब्ल्यू सी एल वसाहत में रहने वाले गोवर्धन खडसे(62) और पत्नी आशा गोवर्धन खडसे(58) दोनों भी अपने खुद के टू व्हीलर से किसी काम हेतु भद्रावती के गवराला की ओर जा रहे थे. पीछे से आने वाले टू व्हीलर वाले युवकों ने खडसे के गाड़ी को पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी की पत्नी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घायल गोवर्धन खडसे को नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां दूसरे दिन उनकी भी मृत्यु हो गई. वाहन चालक 21 वर्षीय प्रज्वल कारलेकर को पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
admin
News Admin