Chandrapur: अज्ञात वाहन ने तेंदुआ को मारी टक्कर, मौके पर मौत

चंद्रपुर: वन विकास निगम वन परिक्षेत्र कार्यालय के समीप जरान-गणपुर गांव के जंगल में तेंदुआ सड़क पार कर रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह अहेरी चंद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अक्सापुर के समीप जरान वन क्षेत्र के सेल नंबर 78 में हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी मड़ावी, क्षेत्र सहायक इंगले, वन रक्षक तात्या डेरे सहित ज़रण वन परिक्षेत्र के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा दायर किया और उक्त तेंदुए को पोस्टमार्टम के लिए चंद्रपुर ले जाया गया। तेंदुआ में एक साल का है और उसके जबड़े में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

admin
News Admin