Chandrapur: कुएं में गिरने से तेंदुआ की मौत

चंद्रपुर: नागभीड़ वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मसली बिट के खेत परिसर में डेढ़ वर्षीय मादा तेंदुआ के कुएं में गिर जाने की घटना सामने आई है। उपरोक्त घटना आज सुबह उस समय प्रकाश में आई जब सूचना मिली कि पनोली निवासी भैयाजी मनकर के खेत में सैगाटा रोड से सटे एक कुएं में 4 दिन पहले एक मादा तेंदुए की मौत हो गई है।
घटना की सूचना वन विभाग को मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने मृत तेंदुए को कुएं से बाहर निकाला, शव के पोस्टमार्टम करने के बाद सभी को जला दिया। मृत तेंदुए के सभी अंगों को सुरक्षित कर लिया गया है। पशु विकास अधिकारी ममता वानखेड़े ने पोस्टमार्टम किया। मिली जानकारी के अनुसार पीछा करने के दौरान मादा तेंदुआ कुएं में गिरकर डूब गई। इस मौके पर ढेप संस्था के अध्यक्ष पवन नागरे, नागभीड़ वन परिक्षेत्र अधिकारी व वन अमला मौजूद रहा।

admin
News Admin