Chandrapur: माँ ने बेटे की हत्या करने का जताया शक, पुलिस ने 3 माह बाद निकाला बालक का दफनाया शव

चंद्रपुर: बेटे की हत्या करने की आशंका जताने हुए माँ में अपने बेटे की लाश को निकलकर उसका पोस्टमार्टम करने की मांग जिले के एसपी से की थी। माँ की मांग पर सोमवार को पुलिस ने तीन महीने पूर्व दफनाए बालक के शव को बाहर निकला। पीड़ित माँ ने अपने बेटे की हत्या करने का शक जताया और इसके पीछे अपने पति का हाथ होने की बात कही। पति फिलहाल यवतमाल जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंदी बना हुआ है। पति पर अपनी ही पत्नी की हत्या करने के लिए कान्ट्रैक्ट किलर की मदद से जानलेवा हमले के आरोप है।
यवतमाल जिले के वणी तहसील में मामला दर्ज है। तब से वह जेल में बंद है. मृतक की मां वैशाली चल्लावार, मशारकर ने जिला पुलिस अधीक्षक के पास दी शिकायत के आधार पर और तहसील न्याय दंडाधिकारी के आदेश के बाद रामनगर पुलिस ने 7 वर्षीय बालक कुशल मशारकर की आकस्मिक मौत के बाद दफनाई गई लाश को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया. बालक की 7 जुलाई को आकस्मिक मौत हुई थी.
1 माह बाद ही हुआ था चाकू से हमला
उल्लेखनीय है कि बेटे की आकस्मिक मौत के एक माह बाद ही 18 अगस्त को वैशाली चल्लावार, मशारकर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने चाकू से जानलेवा हमला किया था. वैशाली यवतमाल जिले के वणी तहसील के ग्राम नायगांव में जिला परिषद अध्यापिका के रूप में कार्यरत है और 18 अगस्त को शाम 5 बजे वह स्कूल खत्म कर चंद्रपुर में घर वापस लौटने के लिए बस स्टॉप पर बस की प्रतीक्षा कर रही थी. उसी समय एक अज्ञात हमलावर ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया था.
इस संदर्भ में शिरपुर पुलिस थाने में प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया था. आरोपी से पूछताछ के बाद इस हमले के पीछे वैशाली के पति जितेंद्र मशारकर का ही हाथ होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. गिरफ्तार आरोपी के इस बयान के बाद कि महिला के पति ने ही इस हमले के लिए उसे कान्ट्रैक्ट दिया था, पुलिस ने जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था.
SP से की जांच की मांग
वैशाली ने उस पर हुए हमले के एक माह पूर्व हुई उसके बेटे कुशल की आकस्मिक मौत पर भी संदेह व्यक्त करते हुए उसकी मौत की विस्तृत जांच करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की थी. पुलिस अधीक्षक ने इसके लिए तहसील न्याय दंडाधिकारी से अनुमति मांगी थी. तहसील न्याय दंडाधिकारी के आदेश के बाद सोमवार को दोपहर में कुशल मशारकर नामक 7 वर्षीय बालक का दफनाया गया शव पुलिस ने बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया. पुलिस पोस्टमार्टम के बाद अब इस शव की फोरेंसिक लैब में भी जांच करेगी और बालक की मौत का सही कारण जानने का प्रयास करेगी.

admin
News Admin