Chandrapur: युवक की संदिग्ध मौत, शव को लेने से परिवार का इन्कार

चंद्रपुर: जिवती तहसील के टेकामांडवा सरहद्द के गोलेवारगुडा के 24 वर्षीय युवक ने ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। यह घटना गुरूवार को उजागर हुवी। परंतु युवक की हत्या करने का आरोप परिवार ने करने पर पोस्टमार्टम के पश्चात दो घंटे से शव को चौक में रखते हुवे मामले की विस्तृत जांच कर आरेापी को हिरासत में लेने की मांग की गई। जिससे परिसर में तणाव का वातावरण रहा। मृतक युवक का नाम संतोष राजेंद्र शिंदे 24 है। यह गोलेवारगुडा का निवासी है।
संतोष राजेंद्र शिंदे यह 28 मार्च की शाम बाहर जाता हु कहकर घर से दुपहीया लेकर निकला। देर रात तक लडका घर नही आया इसलिए माता पिता ने उसे दोस्त रिश्तेदारों के यहा पुछताछ की। परंतु कही पर संतोष का पता नही चला। 30 मार्च को संतोष का शव खेत के एक वृक्ष को फांसी लगाए स्थिति में मिला।
पोस्टामार्टम के पश्चात शव को वाहन में ही रखकर रिश्तेदारों ने दो घंटे तक चौक में रखा। रिश्तेदारों ने हत्या करने का आरोप करते हुवे जबतक आरोपी को हिरासत में नही लिया जाता तबतक अंतिम संस्कार नही करने की भूमिका उठाई। देररात तक पुलिस कार्रवाई चल रही थी। मामले की जांच पुलिस उपनिरिक्षक रविंद्र म्हैसकर के मार्गदर्शन में पुलिस हवालदार मडावी कर रहे है।

admin
News Admin