Chandrapur: लावारिस पशुओं से वाहन चालक हलाकान, संबंधित विभाग की अनदेखी

वरोरा: वरोरा शहर से सटकर चंद्रपुर नागपुर महामार्ग मार्ग गुजरता है. इस अति व्यस्त मार्ग लावारिश जानवर बैठे रहते हैं. इसकी वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है. कई बार तो वाहन चालक को स्वयं नीचे उतरकर मवेशियों को मार्ग से हटाना पडता है. मार्ग पर बैठे मवेशियों की वजह से अनेक छोटे वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है. किंतु नगर प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे दिनों दिन परेशानी बढती जा रही है.
अनेक पशुपालक जब तक गाय, भैंस दूध देते है तब तक उन्हे खूंटे से बांधकर रखते है. किंतु जैसे ही यह दूध देना बंद कर देते है इन्हे लावारिश छोड देते है. यह मवेशी दिन भर शहर में लगने वाले सब्जी बाजार में लोगों को परेशान करते घुमते है. सब्जियों के दुकानों पर मुंह मारते है जिससे सब्जी विक्रेता डंडा उठाकर मवेशियों के पीछे दौडते है जिससे यह मवेशी किसी से भी टकराकर उन्हे चोटिल कर देते है. शाम के समय पर यह जानवर सड़क के बीच में आकर बैठ जाते हैं और वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बनते है.
हालांकि प्रशासन इस जानवर के मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है. इसकी वजह से जानवरों के मालिक भी पशुओं को छोडकर निश्चिंत हो जाते है. इसलिए इन जानवरों के बंदोबस्त की मांग की जा रही है. जिन लोगों के मवेशी इस प्रकार खुले मिलते है उनके खिलाफ नगर प्रशासन कार्रवाई करें तो इस पर रोक लग सकती है.
मारने दौडते है मवेशी
रात के समय पर सडक पर बैठे मवेशी कई बार वाहन चालकों को मारने के लिए उनके पीछे दौड पडते है. एक जानवर सड़क पर बैठा नजर आया तो दूसरा उसके पास आकर बैठ जाता है इस प्रकार की इनकी संख्या बढती जाती है. जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पडता है. इसलिए इनके बंदोबस्त की मांग लोगों ने की है.

admin
News Admin