Chandrapur: एक ही रात 4 दुकानों से 67 हजार की चोरी

भिसी. भिसी में एक ही रात चार दुकानों के शटर तोडकर चोरों ने 67 हजार रुपए का माल चुरा लिया. पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित ज्वेलर की दुकान का शटर तोडकर चोरी करने से चोरों के हौसले कितने बुलंद है इसका अनुमान लगाया जा सकता है.
तेजराम फाये के ज्वेलरी शाप, रोशन दिलीप सुकारे, सूर्यभान ठोंबरे व एकनाथ ठोंबरे के किराणा दुकान के लोहे को शटर को तोडकर चे लोखंडी शटर तोडकर चोरी की की. फाये के दुकान से हजारों के जेवर चोरी हुए है.वहीं किराना दुकानों से भरा हुआ तेल का टीन चोरी हो गया है. ज्वेलर शाप के सीसीटीवी कैमरे में दो युवक मुंह में रुमाल बांधकर चोरी करते कैद हुए है. किंतु उनका चेहरा साफ नहीं दिखाई दिया है.
कुछ ग्रामीणों ने एक कार को रात 3 बजे मुख्य मार्ग पर घुमते देखा था. आज गुरुवार की सुबह चारों दुकानदारों ने भिसी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है. मामले की जांच थानेदार प्रकाश राउत के मार्गदर्शन में मामले की जांच विक्की करपे, एस.सी. आत्राम कर रहे है.

admin
News Admin