Chandrapur: साल के आखरी दिन बाघ ने महिला पर किया हमला, हुई मौत

चंद्रपुर: जिले में बाघ का हमला लगातार जारी है। साल के अंतिम दिन एक महिला को बाघ ने मार डाला। पिछले एक साल में यह 53वां शिकार है। बाघ के हमले में मारी गई महिला की पहचान सीताबाई दादाजी सालमे (65, निवासी तोरगांव) के रूप में हुई है।
चंद्रपुर जिले में बाघ के हमले की घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है। इरवा टेकरी निवासी नर्मदा प्रकाश भोयर (45) को शुक्रवार को बाघ ने मार डाला। आज सीताबाई दादाजी सालमे (65, तोरगांव) वहां से 2 किमी दूर टेकरी और तोरगांव के बीच खेत में काम कर रही थीं, तभी एक बाघ ने उन पर हमला कर उन्हें मार डाला। घटना शाम 5 बजे के बीच की है। घटना ब्रम्हपुरी वन विभाग की सीमा में हुई। इस घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बाघों का ध्यान रखा जाए। लगातार हो रही घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है।

admin
News Admin