गडचिरोली और चंद्रपुर में लगे भूकंप के झटके, 3.1 रिक्टर स्केल तीव्रता हुआ दर्ज

चंद्रपुर: चंद्रपुर और गडचिरोली जिले में भूकंप के झटके (Earth Quake) महसूस किया गया है। इस के साथ तेलंगाना (Telangana) के कई इलाकों में भी झटके लगे हैं। मंगलवार सुबह 8.15 बजे यह भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 3.1 रिक्टर स्केल दर्ज की गई। जमीन के पांच किलोमीटर अंदर यह भूकंप आया।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर तेलंगाना राज्य में कागझनगर के पास दहेगांव इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद चंद्रपुर जिले के गोंडपिंपरी तहसील और गढ़चिरौली जिले के अहेरी तहसील के महागांव में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस संबंध में जब जिलाधिकारी विनय गोदा से पूछा गया तो जिला प्रशासन के पास अभी ऐसी कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि जानकारी लेने का काम जारी है।

admin
News Admin