कृषि केंद्रों पर किसानों की आर्थिक लूट, एक्सपायरी कीटनाशकों की धड़ल्ले से बिक्री

यवतमाल: वणी तहसील के कुछ कृषि केंद्रों में एक्सपायरी कीटनाशक की बिक्री शुरू है बावजूद इसके कृषि विभाग इस ओर अनदेखी कर रहा है एक्सपायरी कीटनाशक जिनका इस्तेमाल प्रमुखतः कपास,सोयाबीन और तुअर,फसल पर कीटनाशक को लेकर किसानों की आर्थिक लूट की जा रही है कीटनाशक एक्सपायरी होने की बात किसी किसान के ध्यान में आती है तो वह गलती से देने की बात कही जाती है. साथ ही उसे बदलकर दूसरे कीटनाशक देने की बात कहकर किसानों को वापस भेज देते है़ तहसील के कई कृषि केंद्रों से इस प्रकार के कीटनाशक बेचे जाने की बात सामने आयी है़ जिन किसानों को एक्सपायरी वाले कीटनाशक होने की बात ध्यान में आती है, वह ही कृषि केंद्रों पर पहुंचते है़ परंतु अनेक किसान केंद्र के संचालक पर विश्वास करके कीटनाशक खरीद लेते है़ किसान इसकी तिथि न देखते हुए फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव करते है़ इसका विपरीत परिणाम फसलों पर पड़ता है़ इससे इल्ली व बीमारी का प्रकोप और बढ़ता है़.

admin
News Admin