संपन्न सांसदों की पेंशन बंद करे सरकार-धानोरकर

चंद्रपुर:जुन्या पुरानी पेंशन को लेकर राज्य सरकार के कर्मचारियों के शुरू आंदोलन के बीच चंद्रपुर के सांसद बालू धानोरकर ने सांसदों की पेंशन बंद किये जाने की मांग उठाई है.धानोरकर ने ये मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की है अपनी मांग में उन्होंने कहा है की जो सांसद आर्थिक रूप से संपन्न है उनकी पेंशन को बंद किया जाये। इस मांग में कहा गया है की 300 पूर्व सांसदों को छोड़कर आर्थिक रूप से संपन्न 4 हजार 496 पूर्व सांसदों की पेंशन को बंद किये जाने की मांग की है.धानोरकर ने राहुल बजाज, संजय डालमिया, मायावती, सिताराम येचुरी, मणीशंकर अय्यर, रेखा, चिरंजीव की पेंशन बंद किये जाने की मांग उठाई है.

admin
News Admin