Mission 144: भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी की शुरू, कल चंद्रपुर दौरे पर जेपी नड्डा

चंद्रपुर: भारतीय जनता पार्टी ने पिछले छह महीने से लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी हुई है। मिशन 144 के तहत भाजपा उन लोकसभा क्षेत्रों में ध्यान दे रही है जहां पिछले चुनाव में उसके प्रत्याशी बेहद कम अंतर से हारे थे या मार्जिन एक लाख से कम का था। इसी के मद्देनजर सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा चंद्रपुर दौरे पर पहुंचने वाले हैं। अपने एक एक दिवसीय दौरे के दौरान नड्डा जहां संगठन स्तर की बैठक करेंगे इसके साथ वह एकसभा को भी संबोधित करेंगे।
ऐसा रहेंगे कार्यक्रम:
- जेपी नड्डा चार्टर्ड फ्लाइट से सुबह 11 बजे चंद्रपुर के मोरवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद वह सीधे देवी महाकाली के दर्शन करने जाएंगे।
- दर्शन करने के बाद वह सिविल लाइन के न्यू इंग्लिश मैदान पहुंचेंगे और एक जान सभा को संबोधित करेंगे।
- जनसभा के बाद नड्डा संगठन स्तर की बैठक करेंगे, इसके साथ वह भाजपा की 'लोकसभा टीम' से बातचीत करेंगे।
- इस कार्यक्रम के बाद वह सीधे औरंगाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
इस दौरे पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर मौजूद रहेंगे।
2019 में भाजपा को मिली थी हार
चंद्रपुर को भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है। पार्टी के नेता और और पूर्व राज्य मंत्री हंसराज अहीर यहां से लगातर चार बार सांसद चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में अहीर को हार का सामना करना पड़ा था। शिवसेना छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए बालू धानोरकर ने अहीर को 44,763 वोटो से हराया था।

admin
News Admin