जंगल में जानवर चराने गए चरवाहे पर बाघ ने किया हमला

चंद्रपुर: जिले की मूल तहसील में बफर जोन में आने वाले फुलझरी में जानवर चराने के लिए गए चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया।घटना रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के आस पास की है.बाघ के हमले में किसन आबाजी वसाके नामक किसन गंभीर रूप से जख्मी हो गया.जैसे तैसे किसन ने बाघ से अपनी जान बचाई। किसन हर दिन की तरह जानवरों को चराने के लिए जंगल में गया था. चरवाहे को फ़िलहाल इलाज के लिए जिला समय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वन विभाग ने जख़्मी को इलाज के लिए 10 हजार रूपए की आर्थिक मदत भी की है.इस घटना के बाद वन विभाग की टीम ने बाघ द्वारा हमला की गई जंगल की उस जगह पर सर्च शुरू कर दिया है.क्यूंकि जंगल के इस भाग में किसन के साथ आस पास के गांव के किसान और चरवाहें अपने जानवरों को चराने के लिए जाते है.

admin
News Admin