नहर में बही महीला, नवेगांव की घटना

चंद्रपुर. कपडे धोने के लिए गोसेखुर्द व्याहाड शाखा नहर पर गई महीला बह जाने की घटना सावली तहसील के नवेगांव में 28 सितम्बर की सुबह घटी. संबंधित महीला का नाम भारती वामन वरवडे 25 है. यह महीला पिता के गांव नवेगांव आयी थी. दौरान बुधवार की सुबह यह महीला गोसेखुर्द अंतर्गत आनेवाले व्याहाड शाखा नहर में कपडे धोने गयी थी.
कपडे धोते समय अचानक संतुलन बिघडने से वह बहते पानी में गिरी. साथ के महीलाओं ने बचाने के लिए शोर मचाया. इसकी सूचना गांव में फैलते ही लोग घटनास्थल पहुचे. परंतु महीला नही मिलने से घटना की सूचना सावली पुलिस स्टेशन को दी. सावली पुलिस ने तलाशी अभीयान चलाया परंतु शाम तक महीला नही मिली.

admin
News Admin