चंद्रपुर में फिर बाघ ने किया हमला,65 वर्षीय व्यक्ति की मौत

चंद्रपुर- बाघ के हमले में इंसानों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है.चंद्रपुर में तो आये दिन इस तरह की घटनायें सामने आ रही है.शनिवार को बाघ के हमले में एक और व्यक्ति मौत हो गयी.घटना हालदा के है जहां बाघ के हमले में 65 वर्षीय किसान की हत्या हो गयी.बाघ के हमले में मारे गए.सदाशिव रावजी उंदिरवाडे शनिवार अपने खेत में किसानी का काम कर रहे थे इसी दौरान बाघ ने अचानक उन पर हमला कर दिया। जिस जगह यह घटना हुई वह जंगल से सटी हुई थी.बाघ के हमले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए.और सभी ने वन विभाग पर अपनी नाराजगी व्यक्त की.वन विभाग को सूचना मिलने के बाद वन क्षेत्र सहायक ए. पी.करंडे अपने कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ब्रम्हपुरी भेजा गया.एक दिन पहले इसी परिसर में बाघ ने एक महिला को मार दिया था.

admin
News Admin