धान की फसल को पानी देने गए वृद्ध किसान पर बाघ ने किया हमला

चंद्रपुर- चंद्रपुर जिले की मूल तहसील के चिरोली में एक खेत में बाघ के हमला कर बुजुर्ग किसान को मौत के घाट उतार दिया।घटना मंगलवार सुबह 8 बजे के दौरान की है.बाघ के हमले में मारे गए किसान 75 वर्षीय येवनाथ विकरुजी चुनारकर अपने खेत में लगी धान की फ़सल को पानी देने गए थे.येवनाथ हर दिन सुबह के समय फसल को पानी देने जाते थे.लेकिन मंगलवार की सुबह घात लगाकर बैठे एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया।इस घटना की जानकारी मिलने के बाद चिचपल्ली की वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रियंका वेलमे अपने सहयोगियों और पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जहां घटना का पंचनामा किया गया.बाघ के हमले में मारे गए वृद्ध किसान के परिजनों को 30 हजार रूपए की तत्काल मदत दी गयी है.

admin
News Admin