Chandrapur: झूठ बोलकर नदी में तैरने जाना दो छात्रों को पड़ा महंगा, डूबने से मौत

चंद्रपुर: परिवार को झूठ बोलकर नदी में नहाने गए तो दोस्तों को भारी पद गया। नदी में डूबने से दोनों छात्रों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा जिले के दालत में हुई। मृत छात्रों की पहचान रोहन बोबटे (17) और गौरव वंधरे के रूप में की गई है। दोनों लोकमान्य तिलक विद्यालय में कक्षा 10 के छात्र थे।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों दोस्त घरवालों को झूठ बोलकर इराई नदी में तैरने चले गए। उन्होंने नदी के किनारे अपने कपड़े उतारे और नहाने के लिए पानी में उतर गए। नदी में पानी का अनुमान नहीं लगा पाने के कारण दोनों डूब गए। यह घटना दोपहर को सामने आई। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है और दूसरे के शव की तलाश की जा रही है।

admin
News Admin