वीडियो- ताड़ोबा अभ्यारण्य की सेलिब्रिटी बाघिन ने दी गुड न्यूज़

चंद्रपुर-:ताडोबा -अंधारी व्याघ्र प्रकल्प की सेलिब्रिटी बाघिन के नाम से मशहूर 'माया' जितनी आकर्षण का केंद्र है उतनी ही वो आक्रमक भी। जंगल सफारी के दौरान अक्सर वो पर्यटकों को कभी अकेले घूमते हुए ,तो कभी अपने साथीदार और कभी अपने बच्चों के साथ नजर आती है। ताडोबा की क़्वीन कहीं जाने वाली माया ने एक बार से गुड न्यूज़ दी है। हालही में माया ने अपने बच्चों को जन्म दिया है.जिसके बाद बुधवार की सुबह वो अपने मुंह में अपने नन्हे शावक को दबाये हुए बड़े ही शान से घूमते हुए नजर आई। युसीएन न्यूज़ के दर्शक सोनलकुमार आवारी ने माया का ये खास विडिओ UCN को उपलब्ध कराया है.

admin
News Admin