वीडियो-मोहब्बत में जंग सिर्फ इंसान नहीं बाघ भी लड़ते है जनाब .....ताडोबा में एक बाघिन के लिए भिड़े दो बाघ

चंद्रपुर: चंद्रपुर में स्थिति ताडोबा आंधारी व्याघ्र प्रकल्प बाघों के दीदार के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है.देश ही नहीं दुनिया के लिए यह जंगल आकर्षण का केंद्र है.सोमवार को यहाँ पहुंचे पर्यटकों में कइयों को रोमांचित करने वाले दृश्यों का दीदार हुआ.यहाँ दो बाघों की लड़ाई पर्यटकों को देखने को मिली। हुंकार भर लड़ रहे बाघों को देख जहाँ पर्यटक रोमांचित हुए तो वही बाघों के बीच की लड़ाई की वजह भी बेहद दिलचप्स है.व्याघ्र प्रकल्प में बाघों को सामान्यतः आराम फ़रमाते या चहलक़दमी करते देखा जा सकता है लेकिन ताडोबा में दो बाघों की लड़ाई देखने को मिली।
दरअसल व्याघ्र प्रकल्प में काम करने वाले लोगों ने अब तक के अनुभव के आधार पर बताया की पारस और तारू नाम के दो बाघ व्याघ्र प्रकल्प की ही छोटी मधु नामक बाघिन के लड़ रहे है दोनों इस बाघिन पर अपना अधिपत्य चाहते है.दोनों के बीच पिछले काफ़ी समय से टकराव की स्थिति है लेकिन सोमवार को यह दोनों पर्यटकों की सफ़ारी वाले रास्ते पर ही भिड़ गए.जिस वजह से सफ़ारी के लिए आये पर्यटकों को दो बाघों की लड़ाई का रोमांचित कर देने वाले दृश्य अपनी आँखों से देखने को मिला। जिस समय बाघों की लड़ाई हुई उस दौरान वहां बैंगलोर से सफ़ारी के लिए आये पर्यटक रघुरामा भी मौजूद थे उन्होंने दृश्य को क़ैमरे में कैद कर लिया। उन्ही के माध्यम से वीडियो UCN NEWS को प्राप्त हुआ है.

admin
News Admin