चंद्रपुर में बाघ के हमले में महिला की मौत

चंद्रपुर- चंद्रपुर जिले की ब्रम्हपुरी तहसील के हलदा में बाघ के हमले में महिला की मौत हो गयी.घटना गुरुवार दोपहर की है.मृतक हलदा निवासी 40 वर्षीय रूपा रामचंद्र मस्के है.ग्रामीणों ने बताया की रूपा जानवरों के लिए चारा लेने खेत से लगे जंगल में गयी थी.कयास है की इसी दौरान घात लगाकर बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। मृतक के परिवार में उसकी तीन बच्चे और पति है.इस घटना के बाद सारे गांव में शोक की लहर फ़ैल गयी है.

admin
News Admin