गड़करी के चैलेंज पर उज्जैन के सांसद ने कम किया 32 किलों वजन,वादे को निभाते हुए गड़करी ने 23 सौ करोड़ का दिया गिफ़्ट

नागपुर- केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के आवाहन को स्वीकार करते हुए उज्जैन के सांसद ने अपना 32 किलो वज़न कम किया है.गिफ्ट में उन्हें गड़करी की ओर से 2300 करोड़ के विकास कामों की मंजूरी का गिफ़्ट मिला है.उज्जैन के सांसद को वजन काम किये जाने का गड़करी द्वारा दिए गए चैलेंज की बीते दिनों ख़ासी चर्चा हुई थी.उज्जैन में ही एक कार्यक्रम में दौरान गड़करी ने सांसद अनिल फिरोजिया को वजन काम किये जाने का चैलेंज देते हुए वादा किया था की वो वजन कम होने पर सांसद को हर एक किलों पर एक हज़ार करोड़ रूपए के विकास काम की सौगात देंगे। इस चैलेंज से पहले अनिल का वजन 132 किलों के आसपास था.जिसे कम कर उन्होंने अब 93 किलों के पास ला लिया है.अनिल फिरोजिया ने गड़करी के चैलेंज को स्वीकार करते हुए फिट इंडिया मुहीम में हिस्सा लिया और अप्रत्याशित रूप से वजन को कम किया।
अनिल फिरोजिया द्वारा चैलेन्ज को गंभीरता से लेने के बाद गड़करी ने 2300 करोड़ रूपए के विकास कामों को मंजूरी दी है.मीडिया से बात करते हुए अनिल फिरोजिया ने बताया की गड़करी ने उन्हें आवाहन के तौर पर वजन कम करने का चैलेंज दिया था.उन्होंने हर एक किलों वजन कम करने पर उज्जैन के विकास के लिए 1 हज़ार करोड़ रूपए देने का वादा किया था.मैंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए 32 किलो वजन किया है.
फिरोजिया के मुताबिक अपने वजन को कम करने के लिए उन्होंने अपने जीवन चर्या को नियमित किया। वजन को कम करने के लिए पुणे की एक संस्था ने मदत की,डाइट चार्ट को फॉलो किया। व्यायाम और योग का अभ्यास किया।

admin
News Admin