नागपुर में स्मार्ट सिटी का अनोखा कदम, इतवारी बाजार में शुरू हुआ राज्य का पहला ‘मल्टीलेवल रोबोटिक मैकेनिकल पार्किंग’

नागपुर: शहर की बढ़ती ट्रैफिक जाम समस्या से निपटने के लिए नागपुर महानगरपालिका और नागपुर स्मार्ट सिटी ने बड़ा कदम उठाया है। शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले इतवारी बाजार क्षेत्र में स्मार्ट सिटी की ओर से मल्टीलेवल रोबोटिक मैकेनिकल पार्किंग सुविधा शुरू की गई है। इस अत्याधुनिक पार्किंग सिस्टम से दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी और स्मार्ट सिटी की सीईओ तथा मनपा की अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती वसुमना पंत के मार्गदर्शन में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई। इस रोबोटिक पार्किंग में 25 चारपहिया और 150 दोपहिया वाहन सुरक्षित खड़े किए जा सकते हैं। वाहनचालक को सिर्फ ग्राउंड फ्लोर पर गाड़ी पार्क करनी होगी, इसके बाद रोबोटिक तकनीक से गाड़ी अपने आप सुरक्षित स्लॉट में खड़ी हो जाएगी। इससे समय की बचत होगी और पार्किंग प्रक्रिया आसान व सुरक्षित बनेगी।
स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक (मोबिलिटी) श्री राजेश दुफारे ने बताया कि यहां पार्किंग शुल्क आम नागरिकों की जेब के अनुसार तय किया गया है। साथ ही नियमित रूप से आने-जाने वालों के लिए मासिक पास की सुविधा भी उपलब्ध है। वाहनचालकों की सुविधा के लिए परिसर में सार्वजनिक शौचालय और कैफेटेरिया की व्यवस्था भी की गई है।
विशेष बात यह है कि नागपुर स्मार्ट सिटी ने दोपहिया वाहनों के लिए महाराष्ट्र का पहला रोबोटिक मैकेनिकल पार्किंग सिस्टम विकसित किया है। यह अभिनव तकनीक भविष्य में देश के अन्य शहरों के लिए भी एक मिसाल साबित हो सकती है। इस आधुनिक सुविधा से इतवारी जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ट्रैफिक जाम कम होगा, समय की बचत होगी और नागपुर शहर में शहरी यातायात का अनुभव और बेहतर बनेगा।

admin
News Admin