Buldhana: शेगांव पहुंचे संभाजी भिड़े, गजानन महाराज की समाधि के किए दर्शन

बुलढाणा: श्रीशिवप्रतिष्ठान के प्रमुख संभाजी भिड़े सोमवार सुबह संत गजानन महाराज की समाधि स्थान पहुंचे और दर्शन किए। जिले के खामगांव में सोमवार को संभाजी भिड़े का व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
बता दे की संभाजी भिड़े द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बारे में किये गए विवादस्पद बयान का हर तरफ विरोध हो रहा है. इसी पृष्ठभूमि पर भिड़े के व्याख्यान के मद्देनजर खामगाव में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त किया गया है। व्यख्यान से पहले संभाजी भिड़े ने शेगाव में संत गजानन महाराज की समधी के दर्शन किये।

admin
News Admin