Ramtek: सांसद श्याम कुमार बर्वे का भाजपा के जिला महामंत्री रिंकेश चवरे पर वोट चोरी करने का आरोप
नागपुर: वोट चोरी का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर में गूंजने के बाद स्थानीय निकाय चुनाव में भी गूंजने लगा है, जिसमें सांसद श्याम कुमार बर्वे ने पत्रकार परिषद के माध्यम से भाजपा जिला महामंत्री रिंकेश चवरे पर वोट चोरी करने तथा भाजपा रामटेक विधानसभा विस्तारक मनोज चवरे पर वोट चोरी में सहयोग करने का आरोप लगाया गया है.
आयोजित पत्रकार परिषद में सांसद श्याम कुमार बर्वे ने बताया कि, किस तरह से नगर परिषद कन्हान में प्रभाग क्रमांक 6 के भाजपा उम्मीदवार रिंकेश चवरे के द्वारा किस तरह से अपने रिस्तेदारो तथा भाजपा पदाधिकारियों के नाम डाल कर अपनी जीत का रास्ता बनाने का प्रयास किया गया.
भाजपा ने किया खंडन
सांसद श्याम कुमार बर्वे के द्वारा वोट चोरी को लेकर आयोजित पत्रकार परिषद पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष उदयसिंह यादव ने सांसद पर पलटवार करते हुए कहा कि, वोट चोरी का मुद्दा उठाने के बाद विहार में क्या हाल हुआ है, तथा सांसद के कारण ही राहुल गांधी बिहार में फेल हो गए हैं.
admin
News Admin