logo_banner
Breaking
  • ⁕ 2 दिसंबर को होगी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग, 3 दिसंबर को मतगणना, राज्य चुनाव आयोग ने की घोषणा ⁕
  • ⁕ गरीब बिजली उपभोक्ताओं को 25 साल तक मिलेगी मुफ्त बिजली, राज्य सरकार की स्मार्ट योजना के लिए महावितरण की पहल ⁕
  • ⁕ उद्धव ठाकरे और चंद्रशेखर बावनकुले में जुबानी जंग; भाजपा नेता का सवाल, कहा - ठाकरे को सिर्फ हिंदू ही क्यों नजर आते हैं दोहरे मतदाता ⁕
  • ⁕ ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 8 लाख की ठगी, साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज ⁕
  • ⁕ Amravati: दरियापुर-मुर्तिजापुर मार्ग पर भीषण दुर्घटना, तेज गति से आ रही कार की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत ⁕
  • ⁕ Kamptee: रनाला के शहीद नगर में दो माह के भीतर एक ही घर में दूसरी चोरी, चोर नकदी व चांदी के जेवरात लेकर फरार ⁕
  • ⁕ Yavatmal: भाई ने की शराबी भाई की हत्या, भतीजा भी हुआ गिरफ्तार, पैनगंगा नदी के किनारे मिला था शव ⁕
  • ⁕ जिला कलेक्टरों को जिला व्यापार में सुधार के लिए दिए जाएंगे अतिरिक्त अधिकार ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती जिले में नौ महीनों में 60 नाबालिग कुंवारी माताओं की डिलीवरी ⁕
  • ⁕ विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया ⁕
Gadchiroli

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने जन्मदिन के मौके पर पहुंचे गडचिरोली, कोनसारी स्थित स्टील प्लांट सहित विविध कामों का किया उद्घाटन


गडचिरोली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को गडचिरोली जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोनसारी स्थित लॉयड्स एंड मेटल्स के स्टील प्लांट समेत विभिन्न परियोजनाओं का लोकर्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “यह सिर्फ एक औद्योगिक परियोजना नहीं, बल्कि गडचिरोली के भविष्य का निर्माण है। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास भी तेजी से होगा।”

मुख्यमंत्री फडणवीस का आज जन्मदिन है। अपने जीवन के ख़ास दिन के मौके पर मुख्यमंत्री फडणवीस गडचिरोली जिले के दौरे पर पहुचे। जहां मुख्यमंत्री ने कोनसारी स्थित लॉड्स एंड मेटल्स द्वारा स्थापित गडचिरोली जिले के पहले स्टील प्लांट का लोकर्पण किया।  यही नहीं मुख्यमंत्री ने कोनसारी में स्थापित इस स्टील प्लांट के लिए कच्चा माल लाने हेतु बिछाई गई 95 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन सहित 100 बेड वाले अस्पताल और सीबीएसई स्कुल को भी जनता को समर्पित किया। लॉड्स एंड मेटल्स के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री आशीष जायसवाल, विधायक धर्मराव आत्राम, मिलिंद नरोटे, लॉयड्स एंड मेटल्स के एमडी प्रभाकरन बालासुब्रमण्यम सहित बड़ी संख्या में आम जान भी मौजूद रहे। 

इस दौरान बोलते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "उद्योग लगाने कई कठिनाई आई लेकिन आज ये प्लांट बनकर तैयार है।  जिसमें जिले के 14000 युवक युवतियों को रोजगार मिला है, इस प्लांट की सबसे बड़ी कामयाबी है। इस परियोजना  करते हुए हमने जल, जंगल और जमीन को बिना किसी तरह छेड़े काम करना है और मुझे ख़ुशी है हम इसमें लगातार बढ़ रहे है। यही नहीं हम जिले में दो साल में एक करोड़ पेड़ लगाएंगे, जिसमें 40 लाख की शुरुआत आज से होगी।

पांच साल में प्रति व्यक्ति आय होगी चार गुना

फडणवीस ने कहा, "आज हमने इंट्रीग्रेटेड स्टील प्लांट का भी भूमिपूजन किया है। 30 महीने में इस प्लाट का काम पूरा होगा, जिससे 20 हजार लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। इस रोजगार में स्थानीय युवाओं को प्रधानता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमने शिक्षा पर भी ध्यान दिया है। जल्द ही गडचिरोली दुनिया का सबसे अच्छा स्टील के साथ सबसे अच्छे इंजीनियर देने वाला जिला भी बनेगे। चीन को स्टील प्लांट को पीछे छोड़ने का अभियान जो शुरू किया है उसपर हम मजबूती के साथ खड़े हैं। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने आने वाले पांच साल में जिले में प्रति व्यक्ति आय को राज्य के टॉप टेन जिलों में ले जाने की बात भी कही। 

अर्बन माओवाद से रहें सतर्क 

मुख्यमंत्री ने कहा, "एक तरफ जहां जंगल का माओवाद समाप्त हो रहा  लेकिन अब शहरी माओवाद शुरू होगया .इससे सभी को सावधान रहना पड़ेगा। एक तरफ विकास शुरू हुआ तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर खबरे फैलाई जाने लगी की किसानों की जमीन पर कब्ज़ा और उनकी हत्या ओर स्टील प्लांट लगाना शुरू कर दिया है। लेकिन जब इसकी जाँच शुरू हुई तो अचरज हुआ। कोलकाता सहित देश के अन्य कोनों में बैठकर भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे लोगों के विरुद्ध हमने लड़ाई शुरू की है।  इसी के साथ मुख्यमंत्री फडणवीस ने गडचिरोली जिले को विकसित जिला बनाने की अपनी बात को दोहराते हुए जनता से समर्थन और सहयोग भी माँगा।