CSDS के संजय कुमार की बढ़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र चुनाव को लेकर भ्रामक और फर्जी ख़बर फैलाने को लेकर मामला दर्ज
                            नागपुर: सीएसडीएस के को-डायरेक्टर और मशहूर चुनाव विश्लेषक संजय कुमार की मुश्किलें इस समय बढ़ गई हैं। नागपुर जिले के रामटेक पुलिस थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी जानकारी साझा की थी।
संजय कुमार ने हाल ही में अपने ट्वीट में दावा किया था कि महाराष्ट्र के कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में भारी उतार-चढ़ाव दर्ज हुआ है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि रामटेक में लोकसभा चुनाव के दौरान 4.66 लाख मतदाता थे, जबकि विधानसभा चुनाव में यह संख्या घटकर करीब 2.86 लाख रह गई।
इसी तरह देवलाली समेत कुछ क्षेत्रों में भी बड़ी गिरावट या असामान्य बढ़ोतरी का दावा किया गया। साथ ही नाशिक वेस्ट सहित हिंगना विधानसभा सीट को लेकर भी ऐसा ही कुछ दावा किया था। उनके इस पोस्ट को राजनीतिक रंग भी मिला और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे “वोट चोरी” का सबूत बताते हुए चुनाव आयोग पर सवाल उठाए।
हालांकि मामला तूल पकड़ने के बाद संजय कुमार ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि उन्होंने डेटा को गलत पढ़ लिया था। उन्होंने संबंधित ट्वीट को डिलीट करते हुए माफी भी मांगी और स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी भी तरह की भ्रामक सूचना फैलाना नहीं था। कुमार के माफी के बाद भाजपा हमवालर हो गई थी। भाजपा ने संजय कुमार पर राहुल सहित विपक्ष के इशारे पर काम करने का आरोप भी लगाया था।
वहीं बुधवार रात को जिला प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 175, 353(1)(b), 212 और 340(1)(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली। इन धाराओं में झूठी सूचना फैलाने, चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने और मतदाताओं को गुमराह करने जैसे अपराध शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
                
        
    
            
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
admin
News Admin