महाराष्ट्र निकाय चुनाव में गूंजा एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा, नवनीत राणा ने कहा- न बाटेंगे और न काटेंगे
अमरावती: राज्य में शुरू हुए निकाय चुनावों के बीच “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” का नारा तेज़ी से गूंजने लगा है। परतवाड़ा की चुनाव सभा में पूर्व सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा ने यह नारा लगाते हुए महायुति की एकजुटता पर जोर दिया। राणा ने यह भी कहा कि “न काटेंगे और न बाटेंगे”, साथ ही पाकिस्तान द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर की धर्मध्वजा पर उठाए सवालों पर भी तीखा हमला बोला। राणा ने कहा कि, "धर्मध्वजा पर जो लोग ऊँगली उठा रहे हैं, उनकी उँगलियाँ काट देनी चाहिए।"
admin
News Admin