Yavatmal: खड़े ट्रैक्टर को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, एक अन्य घायल
यवतमाल: एक आयशर ट्रक ने खड़े ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। यह घटना शुक्रवार सुबह 6 बजे बाभुलगांव के पास नांदुरा में हुई।
मृतक का नाम राजू कुसलकर और घायल का नाम विलास सिनान्ना चव्हाण है। मृतक राजू ट्रैक्टर लेकर काम पर जाने के लिए घर से निकला और ट्रैक्टर को नांदुरा पुल के बायीं ओर खड़ा कर मजदूर का इंतजार करने लगा।
इसी दौरान पीछे से एक आयशर ट्रक आया और खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। राजू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके बगल में मौजूद विलास चव्हाण घायल हो गए।
admin
News Admin