Yavatmal: पुरड में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दोपहिया वाहन चालक की मौके पर मौत
यवतमाल: जिले वणी तहसील के पुरड एक बाइक सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें एक इसमें 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई. यह घटना रविवार रात 11:30 बजे के बीच घटी. मृतक का नाम विजय श्रवण साहू (32) है, वो अमराई वार्ड घुग्गस का रहने वाला था.
मृतक जब वह वणी में अपना काम खत्म करने के बाद अपने दोपहिया वाहन प्लसर पर अपने गांव लौट रहा था, तभी पुरड के पास उसकी बाइक सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई. घटना में मृतक को बुरी तरह चोटें आईं. अत्यधिक खून बहने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय नागरिकों ने इस दुर्घटना की जानकारी शिरपुर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया.
admin
News Admin