Yavatmal: टीपेश्वर अभयारण्य में पर्यटकों की भीड़, बाघ के दर्शन करने भारी संख्या में आ रहे पर्यटक

यवतमाल: जिले के टीपेश्वर अभयारण्य फ़िलहाल के समय में पर्यटकों की पसंद का केंद्र बना हुआ। पर्यटक इस अभ्यारण को विशेष प्राथमिकता दे रहे हैं। इस स्थान पर बाघ के दर्शन की गारंटी होने से यहां पर्यटक भारी संख्या में आ रहे हैं।
टीपेश्वर अभयारण्य में जंगल सफारी के दौरान भी जंगली जानवरों को पक्के तौर पर देखा जाता है। इसके चलते टीपेश्वर अभयारण्य में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। नए साल का स्वागत करने के लिए पर्यटक टीपेश्वर अभयारण्य में भी आ रहे हैं। इससे यहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

admin
News Admin