Yavatmal: पुसद में दिव्यांग वर-वधू परिचय सम्मेलन, राज्य भर से 150 से अधिक दिव्यांगजनो ने लिया भाग

यवतमाल: पुसद में वृषाली वडत्या नाईक की संकल्पना से द्वितीय राज्य स्तरीय दिव्यांग उपवधू उपवर परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह परिचय सम्मलेन पुसद स्थित अग्रवाल मंगल कार्यालय में आयोजित किया गया था.
इस मौके पर विधायक इंद्रनील नायक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इसी नेक उद्देश्य के लिए दिव्यांग उपाधु उपहार परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. परिचय के लिए प्रदेश भर से 150 से अधिक दिव्यांगजन उपस्थित थे.

admin
News Admin