अमरावती लोकसभा सीट भाजपा की, कमल चिन्ह पर लड़ेगा उम्मीदवार: देवेंद्र फडणवीस
 
                            अकोला: अमरावती लोकसभा सीट पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, यह से भाजपा की है और यहां से जो कोई भी उम्मीदवार होगा वह कमल चिन्ह पर चुनाव लड़ेगा। बुधवार को फडणवीस अकोला दौरे पर पहुंचे थे, जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही। वहीं नवनीत राणा को उम्मीदवार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, केंद्रीय चुनाव समिति इस पर फैसला करेगी।
फडणवीस ने कहा, अमरावती लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी लड़ेगी। वहां जो भी चुनाव लड़ेगा वह भाजपा के चिन्ह पर ही लड़ेगा।"
उन्होंने आगे कहा, बीते पांच साल नवनीत राणा ने लोकसभा में भाजपा और केंद्र सरकार का समर्थन किया है। हालांकि, आखिर में निर्णय हमारा केंद्रीय चुनाव समिति ही लेगा।
 
                 
         
 
 
 
 
     
             
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                
admin
News Admin