करंट से तीन बैलों की हुई मौत, किसान को दो लाख रुपये का नुकसान

अमरावती: रविवार सुबह हुई आंधी-तूफान की तबाही से हिंदू श्मशान घाट के पास श्याम सुंदर राठी के खेत में बिजली की तार टूट गई। इसके चलते करंट लगने से तीन बैलों की मौत हो गई।
शनिवार की रात जमकर आंधी-तूफान आया। तेज हवा के कारण बिजली के पोल से तार टूट कर खेत में गिर गए। रोज की तरह किसान ने बैलों को चराने के लिए खेत में छोड़ दिया था। चारा चरते हुए बैल नीचे गिरे बिजली के तार के संपर्क में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
हादसे के समय सुनीता देवकिसनजी राठी के तीन बैल खेत में चरने गए थे, जिसमें से दो की मृत्यु हो गई। इस हादसे में सुनीता को दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

admin
News Admin