logo_banner
Breaking
  • ⁕ "दंगाइयों से की जाएगी नुकसान की भरपाई", Nagpur Violence पर योगी आदित्यनाथ की राह पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ⁕
  • ⁕ Kamptee: नागपुर हिंसा मामले में कामठी पुलिस की कार्रवाई, आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के मामले में एक युवक गिरफ्तार ⁕
  • ⁕ Yavatmal: प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टर्स पर लग रहे लापरवाही के इलज़ाम ⁕
  • ⁕ Nagpur Violence: कर्फ्यू में दी गई आंशिक ढील का फैसला वापस; 24 घंटे में बदला प्रशासन का फैसला, शहर के 9 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी ⁕
  • ⁕ समृद्धी महामार्ग पर टोल दरों में 19% बढ़ोतरी, 1 अप्रैल से होगी लागू ⁕
  • ⁕ Yavatmal: तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने कार को मारी टक्कर,1 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल ⁕
  • ⁕ NHAI ने टोल प्लाजा पर शुल्क वसूली में अनियमितताओं को लेकर 14 एजेंसियों पर लगाया प्रतिबंध ⁕
  • ⁕ Bhandara: तुमसर-रामटेक मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौके पर मौत ⁕
  • ⁕ नागपुर सहित विदर्भ में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट ⁕
  • ⁕ Nagpur Violence: 61 वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी, सरकार के पंचनामे में बड़ा खुलासा ⁕
Nagpur

Advantage Vidarbha 2.0: विदर्भ में आई उद्योगों की बहार, आखिरी दिन हुआ 14,300 करोड़ के निवेश एमओयू पर हस्ताक्षर


नागपुर: विदर्भ में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की संकल्पना में आयोजित एडवांटेज विदर्भ (Advantage Vidarbha) का समापन आज रविवर को हो गया। एक्सपो के आखिरी दिन आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल (Piyush Goyal), मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सहित देश के कई बड़ी कंपनियों के प्रमुख भी मौजूद रहे। इस दौरान  कई बड़ी कंपनियों ने राज्य सरकार के साथ एमओयू (MoU's) भी साइन किये। जिसमें 10 हजार करोड़ की लागत वाली सेमीकंडक्टर (Semiconductor Plant) और 3,500 करोड़ की लागत से नागपुर में स्थापित होने वाली इलेक्ट्रिक बस निर्माण संयंत्र (Electric Bus Manufacturing Plant) भी शामिल रहा।

विदर्भ में औद्योगिक क्रांति लाने और क्षेत्र का विकास करने के लिए  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगातार कई उपक्रम चला रहे हैं। इसी क्रम में अडवांटेज विदर्भ का भी आयोजन किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश और दुनिया की बड़ी कम्पनियाँ शामिल हुए। जहां विदर्भ में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया गया। एक्सपो की पहले दो दिनों में विदर्भ में निवेश का ऐलान किया गया, जिसमें जेएसडब्ल्यू द्वारा गडचिरोली में स्थपित होने वाला एक लाख करोड़ का स्टील प्लांट भी शामिल रहा।

एक्सपो के आखिरी दिन भी बड़ी संख्या में एमओयू साइन किया गया। जिसमें 800 करोड़ की गलत से स्थापित होने वाले एथेनाल प्लांट, 10 हजार करोड़ की लागत वाली सेमीकण्डक्टर प्लांट और 3500 करोड़ के निवेश के साथ ओलेक्ट्रा इलेक्ट्रिक बस निर्माण प्लांट शामिल रहा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी के साथ केंद्रीय उद्योग मंत्री पियूष गोयल, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और लोग शामिल रहे।
 

अपने विजन को आम जनता के सामना रखा

समापन समारोह में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एक बार फिर विदर्भ के लिए अपने विजन को आम जनता के सामना रखा। गडकरी ने क्षेत्र के जिलों के हिसाब से उद्योग स्थापित करने और उन्हें बढ़ावा देने की बात कही। इसी के साथ भंडारा-गोंदिया में धान से सम्बंधित उद्योग लाने और उन्हें स्थापित करने की बात कही। जिससे पूर्वी विदर्भ का विकास किया जा सके। इसी के साथ केंद्रीय मंत्री ने कृषि क्षेत्र में भी टेक्नोलॉजी के हिसाब से फसलों को बढ़ावा देने की बात कही। 

विदर्भ का सही क्षमता देश के सामने आया

देश के युवाओं को रोजगार देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हम कर रहे हैं। औद्योगिक महोत्सव के माध्यम से विदर्भ का सही क्षमता देश के सामने आने लगा है। देश में औद्योगिक क्रांति  के चौथे चरण की बात की जा रही है। एडवांटेज विदर्भ के माध्यम से इसे जमीन पर उतारने का काम किया जा रहा है। 

हम केवल नागपुर का नहीं विदर्भ का विकास कर रहे 

एडवांटेज विदर्भ का आयोजन एक प्रेरणा देने वाला रहा। इस दौरान लोगों और छात्रों का जो सहभागिता दिखाई दी, वह बेहद अद्भुत है। आज जो एमओयू साइन हुए हैं। उससे न उद्योग स्थापित होंगे बल्कि हजारो युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। एडवांटेज विदर्भ के कारण बड़ी संख्या में नए उद्योग सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि, अन्य उद्योगों की तरह एविएशन सेक्टर में भी बड़ा निवेश आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, हम क्षेत्र में नागपुर और अमरावती को मैगनेट के तौर पर विकास कर रहे हैं। जिससे तमाम जिलों का विकास कर सकें। नागपुर को लॉजिस्टिक हब बताते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस क्षेत्र की बड़ी कंपनियों को निवेश करने का आवाहन किया।

मिहान बनेगा एविएशन का हब

विदर्भ के विकास के लिए एडवांटेज विदर्भ बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। जिलों के हिसाब से हमें योजना बनानी है जिससे सभी का विकास कर सकें। मिहान में बड़ी संख्या में निवेश आ रहा है, हमें थोड़ा सा मॉडल में बदल दें तो हम विदर्भ को देश का एविएशन हब बना सकते हैं।