logo_banner
Breaking
  • ⁕ अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार, पुलिस ने 84 मामले किये दर्ज ⁕
  • ⁕ मंत्रियों के धमकी देने वाले बयानों पर सुप्रिया सुले ने दी प्रतिक्रिया, बोली- चुनाव आयोग ने मूंदी आंखें, लोकतंत्र के लिए खतरनाक ⁕
  • ⁕ सांसद श्यामकुमार बर्वे का बिना नाम लिए राज्यमंत्री जायसवाल का बड़ा आरोप, कहा-उम्मीदवारों को दी जा रही धमकी और लालच ⁕
  • ⁕ मतदान नहीं तो पैसे नहीं विवाद पर CM फडणवीस की प्रतिक्रिया, कहा- चुनाव में कई बातें बोली जाती हैं, लेकिन हमेशा वैसा नहीं होता ⁕
  • ⁕ Chandrapur: पूर्व नगरसेवक के स्पा सेंटर पर छापा, अन्य राज्यों की तीन महिलाओं को छुड़ाया ⁕
  • ⁕ तुमसर नगर परिषद: BJP–NCP दोनों में बगावत तेज, बिगाड़ सकते हैं मामला; पूर्व MLA मधुकर कुकड़े ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप ⁕
  • ⁕ Gondia: नगर परिषद् चुनाव में आरोप–प्रत्यारोप की आग तेज, भाजपा ने कांग्रेस पर करप्ट उम्मीदवार उतारने का आरोप ⁕
  • ⁕ Akola: अकोला में गारंटी मूल्य पर पांच दिन में सिर्फ तीन केंद्रों पर खरीदा गया केवल 426 क्विंटल सोयाबीन ⁕
  • ⁕ एग्रो विजन में शामिल होने नागपुर पहुंचे कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे, नाफेड खरीद जल्द से जल्द शुरू होने की कही बात ⁕
  • ⁕ जीरो माइल मेट्रो टनल परियोजना: उच्च न्यायालय ने लिया स्वत: संज्ञान, अदालत ने महा मेट्रो से अनुमतियों और सुरक्षा मानकों की मांगी जानकारी ⁕
Gadchiroli

फिरौती मांगने वाले 10 नक्सली समर्थक गिरफ्तार


- नदी निर्माणकार्य में कार्यरत ठेकेदार का अपहरण कर मांगी थी 70 लाख रूपयों की फिरौती 
- नवनियुक्त पुिलस अधीक्षक नीलोत्पल को मिली पहली बड़ी सफलता 
गड़चिरोली: जिला पुलिस विभाग के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल की अगुवाई में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ आयी है। चार दिन पूर्व 24 नवंबर को सुरक्षाबलों ने फिरौती मांगने के मामले में 10 नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली समर्थकों ने गत 5 नवंबर को अहेरी तहसील के पेरमिली उपपुलिस थाना अंतर्गत आने वाले बांडिया नदी निर्माणकार्य स्थल पर पहुंचकर निर्माणकार्य ठेकेदार का अपहरण कर 70 लाख रूपयों के फिरौती की मांग की थी। इस मामले की शिकायत प्राप्त होते ही सुरक्षाबलों ने जाल बिछाकर तहसील के चंद्रा और रापल्ले जंगल परिसर में जाल बिछाकर 10 नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार नक्सल समर्थकों की आेर से बड़े पैमाने पर विस्फोटक समेत नक्सली सामुग्री भी बरामद की गयी। नक्सल समर्थकों को गड़चिरोली कोर्ट ने आगामी 29 नवंबर तक पुलिस की हिरासत में रखने के आदेश दिए है।  गिरफ्तार नक्सली समर्थकों में आलदंडी निवासी चैनु कोम्मा आत्राम (39), दानु जोगा आत्राम (29), चंद्रा गांव निवासी शामराव लखमा वेलादी (45), संजय शंकर वेलादी (39), किशोर लालु सोयाम (34), येरमनार टोला निवासी बाजु केये आत्राम (28), रापल्ले निवासी मनिराम बंडू आत्राम (45), येरमनार टोला निवासी जोगा कोरके मडावी (50), येरमनार निवासी लालसु जोगी तलांडे (30) और अहेरी तहसील के मल्लमपल्ली निवासी बजरंग बंडू मडावी (40) का समावेश है। 
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अहेरी तहसील के पेरमिली उपपुलिस थाना अंतर्गत आने वाली बांड़िया नदी में वर्तमान में पुल का निर्माणकार्य शुरू है। गत 5 नवंबर की रात 3.15 बजे के दौरान 2 बंदूकधारी नक्सली समर्थक निर्माणकार्य स्थल पर पहुंचे। यहां से उन्होंने निर्माणकार्य ठेकेदार का अपहरण कर चंद्रा जंगल परिसर होते हुए रापल्ले जंगल परिसर में ले गये। इस समय जंगल परिसर में 10 से 12 की संख्या में अन्य नक्सली समर्थक बंदूक थामे खड़े थे। इस दौरान निर्माणकार्य नियमित रूप से जारी रखने के लिए नक्सल समर्थकों ने ठेकेदार से 70 लाख रूपयों के फिरौती की मांग की। संबंधित निर्माणकार्य स्थल पर मौजूद मजदूरों की िशकायत पर 6 नवंबर को पेरमिली उपपुलिस थाना में अज्ञात नक्सल समर्थकों के खिलाफ धारा 364 (अ), 387, 342, 506, 34 और 3/25 के तहत मामला दर्ज किया गया। सुरक्षाबलों ने इस घटना की सूचना नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल को दी। जानकारी के मिलते ही एसपी निलोत्पल ने नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार करने के साथ साथ अपह्त ठेकेदार के रिहायी ही योजना बनायी। योजना के तहत सुरक्षाबलों को नक्सली खोज मुहिम पर तैनात किया गया। इसी दौरान 24 नवंबर को चंद्रा और रापल्ले जंगल परिसर में 10 नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान अपह्त निर्माणकार्य ठेकेदार की रिहायी भी की गयी। गिरफ्तार नक्सली समर्थकों से सुरक्षाबलों ने नक्सली पर्चे, एसएलएल आर की काले रंग की मैगजीन, एसएलआर के 7.62 एम. एम. के. 19 जिंदा काडतूस, 2 भरमार बंदूकें, हिरो स्प्लेंडर कंपनी की दोपहियां क्रमांक एम. एच. 33 एल. 8864, हीरो एच. एफ. डीलक्स कंपनी की दोपहियां क्रमांक एम. एच. 33 ए. एन. 3325, 2 नग कमांडो शर्ट, डांगरी कलर का 1 लोअर पैन्ट, 1 टॉर्च ऐसी नक्सली सामुग्री बरामद की है। गिरफ्तार सभी नक्सलियों को पहले 23 नवंबर को जिला न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हें 3 दिनों तक पुलिस की हिरासत में रखने के आदेश दिए गये। वहीं 26 नवंबर को  दोबारा न्यायालय में पेश करने के बाद आगामी 29 नवंबर तक सभी नक्सली समर्थकों को पुलिस हिरासत में रखने के आदेश न्यायालय ने दिए है। 
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) अनुज तारे, अपर पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, अपर पुलिस अधीक्षक यातिश देशमुख, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमोल ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रभारी अधिकारी धवल देशमुख, पुलिस उपनिरीक्षक अजिंक्य जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक दीपक सोनुने, पुलिस हवालदार रामहरि जांभुले, रवींद्र बोढे, पुलिस सिपाही राहुल खार्डे, महेश दुर्गे, प्रशांत मेश्राम, मधुकर आत्राम, विवेक सिडाम, राकेश उरवेते, ब्रिजेश सिडाम आदि ने की।