logo_banner
Breaking
  • ⁕ देश के मोस्ट वांटेड, एक करोड़ रुपये के इनामी खूंखार माओवादी कमांडर माडवी हिडमा का हुआ एनकाउंटर ⁕
  • ⁕ मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिण योजना की ई-केवाईसी पूरी करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ी ⁕
  • ⁕ Bhandara: राकांपा विधायक राजू कारेमोरे की पत्नी और पूर्व सांसद मधुकर कुकड़े तुमसर में बागी उम्मीदवार की रैली में हुए शामिल ⁕
  • ⁕ Ramtek: बगावत के कारण भाजपा और शिंदेसेना के अधिकृत उम्मीदवारों की सीट फंसी ⁕
  • ⁕ Akola: अकोला नगर पालिका के वार्डों में नए आरक्षण परिवर्तन की घोषणा, मनपा आयुक्त ने दी परिवर्तन की जानकारी ⁕
  • ⁕ मनपा की ई-मोबिलिटी सेवा को मिली बड़ी मजबूती, नागपुर की ‘आपली बस’ फ्लीट में शामिल हुईं नई 29 पीएम ई-बसें ⁕
  • ⁕ विदर्भ में निकाय चुनाव में जबरदस्त उत्साह, हर जिले में रिकॉर्ड संख्या में मैदान में उम्मीदवार ⁕
  • ⁕ Chandrapur: चंद्रपुर में बगावत के बाद फिर भाजपा में ब्रिजभूषण पाझारे, निलंबन रद्द कर पुनः पार्टी में किया गया शामिल ⁕
  • ⁕ Gondia: जिले में धान क्रय केंद्र शुरू नहीं होने से किसान चिंतित, किसानों ने जल्द से जल्द खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग ⁕
  • ⁕ जीरो माइल मेट्रो टनल परियोजना: उच्च न्यायालय ने लिया स्वत: संज्ञान, अदालत ने महा मेट्रो से अनुमतियों और सुरक्षा मानकों की मांगी जानकारी ⁕
Gadchiroli

Gadchiroli: अवैध मुर्गा बाजार पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 92 आरोपी हिरासत में; 44.26 लाख का माल जब्त


  •  सी-60 की तीन टीमों समेत रेगड़ी के पुलिस जवानों ने दिया कार्रवाई को अंजाम 

गड़चिरोली: आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बरसों से मुर्गा बाजार चलाया जाता है। कानूनी रूप से मुर्गों के पैर में चाकू बांधकर जुआ खेलना प्रतिबंधित होने के कारण जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने ऐसे बाजार पर छापामार कार्रवाई के आदेश जारी किये है। इन्हीं आदेशों का पालन करते हुए चामोर्शी तहसील रेगड़ी क्षेत्र में आने वाले गरंटी टोला में चल रहें मुर्गा बाजार पर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

रविवार की शाम सी-60 की तीन टीमों के साथ रेगड़ी पुलिस थाना के जवानों ने मुर्गा बाजार को घेरकर कुल 92 अारोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं घटनास्थल से पुलिस ने 46 दोपहिया, 5 कार समेत 44 लाख 26 हजार 400 रूपयों का माल भी जब्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से मुर्गा बाजार चलाने वाले लोगों समेत जुआरियों में हड़कंप मच गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को धानोरा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनिकेत हिरडे विशेष अभियान के 3 टीमों के जवानों के साथ चामोर्शी तहसील के रेगड़ी परिसर में नक्सल खोज अभियान पर तैनात थे। इस अभियान के दौरान पुलिस जवानों की टीम गरंटी टोला परिसर में पहुंची। यहां के घने जंगल में लोगांे द्वारा अवैध तरिके से मुर्गा बाजार चलाया जा रहा था। एसडीपीओ हिरडे ने तत्काल इसकी सूचना रेगड़ी पुलिस थाना के प्रभारी अधिकारी को दी। जैसे ही सूचना मिली पुलिस थाना की टीम भी घटनास्थल ही ओर रवाना हुआ। इस बीच सभी पुलिस जवानों ने मुर्गा बाजार को चारों ओर से घेर लिया।

इस दौरान पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही बाजार में मौजूद लोग फरार होने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने एक के बाद एक ऐसे कुल 92 लोगों को हिरासत में लिया। वहीं 16 लाख 10 हजार रूपयों की 46 दोपहिया, 26 लाख रूपयों की 5 कार, 1 लाख 70 हजार रूपयों के 31 मोबाईल, 3 हजार 200 रूपयों के 14 मुर्गे, 250 रूपयों के लोहे के आैजार और नकद 42 हजार 950 रूपये ऐसा कुल 44 लाख 26 हजार 400 रूपयों का माल जब्त कर लिया है।

हिरासत में लिये गये आरोपियों के खिलाफ रेगड़ी पुलिस थाना में धारा 12 (ब) महाराष्ट्र जुआ अधिनियम सहधारा 11 (फ) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में धानोरा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनिकेत हिरडे, विशेष अभियान दल के सहायक पुलिस निरीक्षक विश्वास बागल, पुलिस उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर धुमाल, पुलिस उपनिरीक्षक देवाजी कोवासे और अन्य पुलिस जवानों ने की। इस कार्रवाई से मुर्गा बाजार में जुआ खेलने वालों में हड़कंप मच गया है।