रेड जोन में तैनात सिपाही को दिल का दौरा, लॉयड्स कंपनी के एमडी ने हेलिकॉप्टर से नागपुर भेजकर बचाई जान
गडचिरोली: महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गडचिरोली ज़िले में मानवता की एक मिसाल तब देखने को मिली जब एक सिपाही को अचानक दिल का दौरा पड़ा और निजी कंपनी लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड (LMEL) के प्रबंध निदेशक (MD) ने अपनी व्यस्त यात्रा के बीच हेलिकॉप्टर से उसे नागपुर इलाज के लिए भेजा।
यह घटना 2 अगस्त को उस समय हुई जब लॉयड्स मेटल्स के एमडी एम. प्रभाकरन सुरजगढ़ की आयरन ओर (लौह अयस्क) खदानों के दौरे पर थे। इसी दौरान SRPF ग्रुप-11 के कांस्टेबल राहुल गायकवाड़ (उम्र 37) को अचानक तेज़ सीने में दर्द हुआ। तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पास के लॉयड्स काली अम्मा मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उन्हें गंभीर हार्ट अटैक आया है।
डॉक्टरों ने बताया कि गायकवाड़ की स्थिति अत्यंत गंभीर है और उन्हें जल्द से जल्द नागपुर के बड़े अस्पताल में ले जाना आवश्यक है क्योंकि वहाँ जीवनरक्षक उपकरणों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की ज़रूरत थी।
जब यह खबर लॉयड्स के एमडी एम. प्रभाकरन को मिली, तो उन्होंने अपनी योजना तत्काल स्थगित कर दी और अपने साथ आए हेलिकॉप्टर को तुरंत नागपुर के लिए तैयार करवाया।
हेलिकॉप्टर से तत्काल नागपुर रवाना
शाम 2:45 बजे, प्रभाकरन स्वयं हेलिकॉप्टर में गायकवाड़ और मेडिकल स्टाफ के साथ सवार हुए और नागपुर के लिए उड़ान भरी। लगभग 3:40 बजे हेलिकॉप्टर नागपुर एयरपोर्ट पहुंचा, जहाँ पहले से तैनात ऑरेंज सिटी अस्पताल की एंबुलेंस जवान को लेने तैयार खड़ी थी।
उन्हें तत्काल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति गंभीर थी, लेकिन समय पर इलाज मिलने के कारण उनकी जान बचाई जा सकी।
ऑपरेशन सफल, जवान अब स्वस्थ
डॉक्टरों के अनुसार, राहुल गायकवाड़ को आईसीयू में रखा गया, उन्हें एंजियोप्लास्टी सहित विशेष उपचार दिए गए। हृदय की एक प्रमुख धमनी में ब्लॉकेज था, जिसे सफलतापूर्वक हटाया गया और अब उनकी हालत स्थिर है। उन्हें 4 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
admin
News Admin