अज्ञात वाहन की टक्कर में तेंदुए की मौत

गडचिरोली-जिले के वैरागड से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित मेंढेबोडी गांव के पास एक तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया है.संभावना व्यक्त की जा रही है की किसी वाहन द्वारा मारी गयी टक्कर की वजह से तेंदुए की मौत हुई है.यह तेंदुआ शुक्रवार से ही परिसर में विचरण कर रहा था जिसे कई लोगों ने देखा था.घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर वन विभाग ने तेंदुए के शव को जप्त किया।

admin
News Admin