गडचिरोली में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए विस्फोटक को किया गया जप्त

गडचिरोली- गडचिरोली में सुरक्षा दल ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखी गयी विस्फ़ोटक सामग्री को जप्त किया है.जंगल में छुपकर देश विरोधी आंदोलन को अंजाम देने के लिए नक्सली एक चैन बनाकर प्लानिंग के साथ काम करते है.इसी के तहत नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री मुहैय्या कराई जाती है.पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामग्री छुपाकर रखे जाने की जानकारी मिली थी जिसके आधार पर मंगलवार को कुरखेड़ा अंतर्गत पोमके मालेवाडा परिसरके लड्डुडेरा जंगल परिसर में छापामारकर विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी है.इस अभियान में बी.डी.डी.एस दस्ते ने भी हिस्सा लिया।
इस कार्रवाई में पुलिस ने दो कुकर,2 क्लेमोर, 1 नग पिस्टल,2 नग वायर,1 नग जर्मन गंजा जप्त किया है.इस सामग्री का इस्तेमाल जमीन के अंदर से विस्फोट किये जाने में किया जाता है.

admin
News Admin